इंदौर में क्वारंटाइन सेंटर से 22 लोग लौटे घर
इंदौर में क्वारंटाइन सेंटर से 22 लोग लौटे घर
Share:

इंदौर: शहर में बीते दिनों कोरोना के लगातार मामले सामने आए है. इसी बीच राहत देने वाली खबर आई है. दरअसल, दस्तूर गार्डन से कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए 22 ऐसे लोगों को शनिवार को घर भेजा गया जिन्होंने अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से कोरोना को अपने पास नहीं आने दिया. सभी 22 लोगों के सैंपल की जांच की गई जो निगेटिव आए है.

बता दें की दस्तूर गार्डन में इन सभी का योद्धाओं की तरह अभिवादन किया गया. इन्हें गुलाब के फूल देकर तालियों से स्वागत किया गया. इन सभी ने संस्थागत क्वारंटाइन से डिस्चार्ज होने पर शासन, प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और आइडीए के अमले की सराहना की.

इस बारें में अपर कलेक्टर दिनेश जैन ने बताया कि शनिवार को इंदौर के लिए एक और खुशी का दिन था. 22 ऐसे नागरिकों को जो पॉजिटिव मरीज के प्राइमरी और सेकंडरी कॉन्टैक्ट थे, उन्हें संस्थागत क्वारंटाइन से डिस्चार्ज किया गया. अब इन्हें 14 दिन तक घरों में क्वारंटाइन किया जाएगा और निगरानी रखकर आवश्यकता के अनुरूप उपचार दिया जाएगा. जैन ने बताया कि इन सभी 22 लोगों को 29 मार्च को क्वारंटाइन किया गया था.

राजकीय सम्मान के साथ हुआ इंस्पेक्टर देवेंद्र का अंतिम संस्कार, सीएम शिवराज ने जताया शोक

227 लाशों से पटा कब्रिस्तान, सामने आया इंदौर के मच्छी बाजार का काला सच

क्या 20 अप्रैल के बाद उद्योग धंधो को मिलेगी राहत ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -