यहाँ जानिए जनवरी महीने के व्रत और त्यौहार, पड़ने वाले हैं 2 ग्रहण
यहाँ जानिए जनवरी महीने के व्रत और त्यौहार, पड़ने वाले हैं 2 ग्रहण
Share:

सभी नए साल का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. ऐसे में नए साल के स्वागत की तैयारियां इस समय सभी जगह पर ज़ोरों पर हैं. जी हाँ, बस कुछ ही समय बाद नया साल आने वाला है. ऐसे में नए साल का पहला महीना जनवरी का होता है और साल 2019 का जनवरी का महीना बेहद ही खास होने वाला है. जी हाँ, ज्योतिषों के अनुसार इस साल का शुभारंभ एकादशी से हो रहा है. दरअसल 1 जनवरी, 2019 को सफला एकादशी है और यह व्रत भगवान विष्णु के लिए किया जाता है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि साल के पहले महीने जनवरी में किस किस दिन कौन कौन सा व्रत या त्यौहार होने जा रहा है और ग्रहण कितने हैं. 

तारीख व्रत एवं त्यौहार

1 (मंगलवार) सफला एकादशी

3 (गुरुवार) प्रदोष व्रत(कृष्ण)

4 (शुक्रवार) मासिक शिवरात्रि

5 (शनिवार) मार्गशीर्ष अमावस्या

14 (सोमवार) मकर संक्रांति

15 (मंगलवार) पोंगल, उत्तरायण, खिचड़ी पर्व

17 (गुरुवार) पौष पुत्रदा एकादशी

18 (शुक्रवार) प्रदोष व्रत( शुक्ल)

21 (सोमवार) पौष पूर्णिमा व्रत

24 (गुरुवार) संकष्टी चतुर्थी

26 (शनिवार) गणतंंत्र दिवस

31 (गुरुवार) षटशिला एकादशी

जनवरी में पड़ेगे 2 ग्रहण

ज्योतिषों के अनुसार इस बार साल के पहले महीने में ही 2 ग्रहण भी पड़ने जा रहे हैं और पहला सूर्यग्रहण 6 जनवरी को पड़ेगा तो वही दूसरा चंद्रग्रहण( होगा जो 21 जनवरी को होगा 6 जनवरी को आंशिक सूर्यग्रहण होगा तो वही 21 जनवरी को पूर्ण चंद्रग्रहण होने वाला है, लेकिन ये दोनों ही ग्रहण भारत में नहीं देखें जा सकेंगे. इसी के साथ नए साल में 3 सूर्य ग्रहण और 2 चंद्र ग्रहण यानि कुल 5 ग्रहण होने वाले हैं.

इस एक राशि के लिए राजयोग लेकर आएगा साल 2019

नए साल में चाहते हैं भोलेनाथ की कृपा तो कर दें यह छोटा सा काम

इन 3 तरीकों से आप बुला सकते हैं आत्मा को, तीसरा है सबसे आसान

अगर आपने घर में पाल रखा है कुत्ता या तोता तो पढ़ना ना भले यह खबर..

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -