श्रीनगर: कश्मीर में तक़रीबन 200 आतंकवादी सक्रिय होने की खबर है जिनमें से एक तिहाई विदेशी बताये जा रहे हैं जिसे देखते हुए सुरक्षा बल हिंसा जैसी घटनाओं पर पैनी नज़र जमाए हुए है। इस बात की जानकारी CRPF ने दी है और साथ ही साथ बताया कि हालातो में सुधार बेहतर हुआ है। CRPF के विशेष महानिदेशक एस के भगत ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि अलग-अलग आतंकियों के समूह में विदेशी और स्थानीय आतंकवादियों का मिश्रण है लेकिन इनकी संख्या का अनुमान अलग अलग है.
और यह आंकड़ा तक़रीबन 200 आतंकवादी के आस-पास है जिनमें से करीब एक तिहाई आतंकवादी विदेशी होने कि आशंका है। भगत ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सर्दी प्रारंभ होने से पहले आतंकियों कि संख्या में इजाफा हुआ है।
साथ ही साथ उन्होंने बताया कि ऐसा कई वर्षो से होता आ रहा है और वही सुरक्षा बल ने काफी संख्या में आतंकवादियों को ढेर करने में सफलता हांसिल कि है।
उन्होंने हाल में CRPF के काफिले पर गोलीबारी कि घटना में जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में कम से कम 6 कर्मी घायल हो गए थे।