20 साल बाद मंगल पर सैर करते दिखेंगे इंसान
20 साल बाद मंगल पर सैर करते दिखेंगे इंसान
Share:

एलन मस्क की बहु प्रतिष्ठित SpaceX परियोजना के तहत इंसानों को मंगल ग्रह पर भेजा जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि 2040 तक मनुष्यों को मंगल ग्रह पर भेजा जा सकता है. इस बात की जानकारी ब्रिटेन के एक अंतरिक्ष यात्री टिम पीयाके के हवाले से सामने आई है. गौरतलब है कि पीयाके ब्रिटेन के ऐसे पहले अंतरिक्ष यात्री हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) पर जा रहे है. पीयाके ने बताया कि निजी निवेश से इस परियोजना के तहत इंसानो को मंगल पर भेजने में तेजी आएगी.

एक यूके बेस्ड न्यूज़ वेबसाइट में सोमवार को छपी इस रिपोर्ट में पीयाके के हवाले से कहा गया कि, 'मंगल पर मनुष्य, मैं समझता हूं कि साल 2030 के अंत तक यह हो जाएगा.' उन्होंने कहा, 'सरकारी अंतरिक्ष एजेंसियां और अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष अन्वेषण समूह भी इसी दिशा में काम कर रहे हैं. हालांकि कई लोग इससे पहले की समय सीमा का भी अनुमान लगा रहे हैं, लेकिन मेरा मानना है कि 2030 के अंत तक एक वास्तविक समय सीमा है.'

गौरतलब है कि फरवरी में स्पेस एक्स ने दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट 'फॉल्कन हैवी' को अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया था. पीयाके ने कहा, 'एलन मस्क जैसे महत्वाकांक्षी लोगों के अलावा कई अन्य कंपनियों में भी लोगों को मंगल ग्रह पर भेजने की महत्वाकांक्षाएं हैं.'

 

जियो फोन को कड़ी टक्कर देगी ये कंपनियां

1 मार्च को टेक्नोलॉजी की दुनिया में हुई इन चीजों की खोज

अब मुफ्त में नहीं मिलेगा PS3 और PS Vita गेम्स का इस्तेमाल

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -