समलैंगिक की कोर्ट ने कराई शादी अब कोर्ट ही भेजेगी जेल
समलैंगिक की कोर्ट ने कराई शादी अब कोर्ट ही भेजेगी जेल
Share:

कोस्‍टा रिका: समलैंगिक महिला लॉरा फ्लोरेज और जैजमिन की कोर्ट ने ही शादी करवा कर सर्टिफिकेट दिया पर अब वही कोर्ट इन समलैंगिक महिला को जेल भेजने की तैयारी कर रही है. साथ ही शादी भी रद्द कर दी जाएगी. लॉरा फ्लोरेज (28) और जैजमिन (24) ने  जुलाई में कोर्ट से मान्यता प्राप्त होने के बाद ही शादी की थी.   

लुईस बोलानोस जो कोस्‍टा रिका सिविल रजिस्‍ट्री डायरेक्‍टर है बताती है की दोनों महिलाओ को जेल में जाना पड़ सकता है. शादी सम्बन्धी रिकार्ड्स की देख रेख करने वाली लुईस बोलानोस ने बताया की कोस्‍टा रिका में समलैंगिक विवाह को मंजूरी नहीं है, पर रिकॉर्ड के अनुसार जैजमिन का लिंग पुरुष है. जैजमिन के बर्थ सर्टिफिकेट पर भी पुरुष ही लिखा है जिसके आधार पर कोर्ट ने शादी को मान्यता दी थी.  

वही दोनों महिलाओ का कहना है की इस कार्रवाही के खिलाफ वो केस लड़ेंगी. सिविल रजिस्‍ट्री के अधिकारिओ ने ही शादी मान्य की है और यहाँ उनकी गलती है. सिविल रजिस्‍ट्री को उनकी शादी की अर्जी की पुष्टि कर के ख़ारिज करनी थी. महिलाओ के केस हार जाने पर दोनों को 2 से 6 साल तक की सजा हो सकती है. 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -