ईमेल बनाएगा बेरोजगार, जाएंगी 1900 नौकरियां
ईमेल बनाएगा बेरोजगार, जाएंगी 1900 नौकरियां
Share:

ऑस्ट्रेलिया में E Mail के बढ़ते प्रयोग के कारण डाकघरों से संबंधित 1,900 नौकरियों में अगले 3 साल में कटौती की जाएगी. ऑस्ट्रेलिया के डाकघर का कहना है कि E mail के कारण डाक-पत्र भेजने में कमी आई है जिससे वित्तीय नुकसान हुआ. इस वित्त वर्ष में यह नुकसान 38.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर (2476 करोड़ रुपए) का हो गया. ऑस्ट्रेलिया में साधारण डाक के जरिए भेजे जाने वाले पत्रों में 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट का अनुमान है.

हो सकता है सबसे बड़ा नुकसान-

ऑस्ट्रेलिया के डाकघर ने चेताया है कि इससे पिछले 30 वर्षों में डाकघर को सर्वाधि वित्तीय नुकसान हो सकता है. डाकघर के प्रबंध निदेशक अहमद फाहौर ने कहा, 'डाक-पत्रों में गिरावट की स्थिति अब बेहद खराब हो गई है. फाहौर ने कहा कि हम उस मुकाम तक पहुंच गए हैं जहां बिना सुधार के यह कारोबार चलाना मुश्किल हो गया है. उन्होंने बताया कि वह सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं और कोशिश करेंगे कि इस कदम से पार्सल आदि सर्विस को बेहतर बनाया जा सके. वहीं, ऑस्ट्रेलिया पोस्ट का कहना है कि अक्टूबर 2013 से चार हजार से ज्यादा स्टाफकर्मियों के पदों में बदलाव किए गए हैं.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -