जाने शिव जी के 19 अवतारों के बारे में
जाने शिव जी के 19 अवतारों के बारे में
Share:

पिछले भाग में हमने आपको शिवजी के तेरहवे अवतार के बारे में बताया था.आज हम आपको बतायेगे शिवजी के चौदहवे अवतार के बारे में  

भगवान शंकर देवों के देव हैं. संसार में जन्म लेने वाले हर प्राणी के जीवन के रक्षक भी हैं. भगवान शंकर काभिक्षुवर्य अवतार यही संदेश देता है. धर्म ग्रंथों के अनुसार विदर्भ नरेश सत्यरथ को शत्रुओं ने मार डाला. उसकी गर्भवती पत्नी ने शत्रुओं से छिपकर अपने प्राण बचाए. समय आने पर उसने एक पुत्र को जन्म दिया. रानी जब जल पीने के लिए सरोवर गई तो उसे घडिय़ाल ने अपना आहार बना लिया. तब वह बालक भूख-प्यास से तड़पने लगा.

इतने में ही शिवजी की प्रेरणा से एक भिखारिन वहां पहुंची. तब शिवजी ने भिक्षुक का रूप धर उस भिखारिन को बालक का परिचय दिया और उसके पालन-पोषण का निर्देश दिया तथा यह भी कहा कि यह बालक विदर्भ नरेश सत्यरथ का पुत्र है.

यह सब कह कर भिक्षुक रूपधारी शिव ने उस भिखारिन को अपना वास्तविक रूप दिखाया. शिव के आदेश अनुसार भिखारिन ने उस बालक का पालन-पोषण किया. बड़ा होकर उस बालक ने शिवजी की कृपा से अपने दुश्मनों को हराकर पुन: अपना राज्य प्राप्त किया.

अगले भाग में हम आपको शिवजी के पंद्रहवे अवतार की जानकारी देंगे.

भगवान शिव देते है जीवन का ज्ञान

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -