8 ऑटोमोबाइल कंपनि‍यां कर रही 1.20 करोड़ से ज्‍यादा व्‍हीकल्‍स रिकॉल
8 ऑटोमोबाइल कंपनि‍यां कर रही 1.20 करोड़ से ज्‍यादा व्‍हीकल्‍स रिकॉल
Share:

विश्वभर में कारों के एयरबैग्स में परेशानी के चलते कई कम्पनियां कारों को फिर से कम्पनी में बुलवा रही है, इसको लेकर एयरबैग बनाने वाली कंपनी टकाटा पर कई निशानियां सवाल खड़े हो रहे है. बताया जा रहा है कि इस खराबी के चलते अमेरि‍का में 8 ऑटोमोबाइल कंपनि‍यां 1.20 करोड़ से ज्‍यादा व्‍हीकल्‍स रिकॉल कर रही हैं.

इस दौरान ही यह भी सुनने को मिला है कि होंडा, फि‍एट, टोयोटा, माजदा, नि‍सान, सुबारु, फरारी और मि‍त्‍युबि‍शि‍ की तरफ से यह रिकॉल शुरू किया गया है और इससे संबंधि‍त डॉक्‍यूमेंट्स भी जमा कि‍ए गए हैं.

जबकि साथ ही जानकारी में यह बात भी सामने आ रही है कि 17 कम्पनियो के द्वारा 3.5 करोड़ से 4 करोड़ इंफ्लेटर्स पहले ही रिकॉल किये जा चुके है. इस रिकॉल को अमेरि‍का के ऑटोमोबाइल इति‍हास में सबसे अधिक बताया गया है. मामला तूल इस कारण पकड़ रहा है क्योकि दुनिया में कई जगहों से इंफ्लेटर्स की वजह से 11 लोगों की मौत और 100 से ज्‍यादा लोगो के घायल होने की ख़बरें भी सामने आई है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -