दिल्ली मेट्रो में एक वर्ष में 100 करोड़ मुसाफिरों ने किया सफर
दिल्ली मेट्रो में एक वर्ष में 100 करोड़ मुसाफिरों ने किया सफर
Share:

नई दिल्ली : दिल्ली में मेट्रो का सफर अब वहां के रहवासियों के लिए दिनचर्या का हिस्सा बन गया है. यही कारण मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों का आंकड़ा हर वर्ष बढ़ रहा है. पिछले एक साल में मेट्रो में 100 करोड़ लोगों ने सफर किया जो पिछले वित्त वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष प्रति दिन 6.5 फीसदी अधिक रहा.

इस बारे में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने बताया कि 1 अप्रैल 2016 से 29 मार्च 2017 के बीच 100.165 करोड़ यात्रियों ने मेट्रो में सफर किया.पिछले वित्त वर्ष की अपेक्षा इस बार प्रतिदिन 6.5 फीसदी अधिक यात्रियों ने सफर किया. पिछले पांच साल की तुलना में औसत 43 फीसदी यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है.

उल्लेखनीय है कि दुनिया की 34 श्रेष्ठ मेट्रो सेवाओं में दिल्ली मेट्रो 10वें स्थान पर है. वर्तमान में 227 मेट्रो ट्रेन का परिचालन रोज होता है.जिसमें 128 ट्रेन छह कोच वाली, 58 ट्रेन आठ कोच वाली तथा 41 ट्रेन चार कोच वाली हैं. मेट्रो प्रशासन का कहना है कि जल्द ही 258 कोच और जोड़े जाएंगे. वर्ष वार आंकड़े देखें तो उत्तरोत्तर वृद्धि ही हुई है.2012-13 में 70.29 करोड़, 2013-14 में 80.17 करोड़, 2014-15 में 87.09 करोड़, 2015-16 में 94.69 करोड़ और 2016- 17 में 100.165 करोड़ मुसाफिरों ने सफर किया.

यह भी देखें

मेट्रो स्टेशन पर महिला ने लगाई फांसी

मेट्रो में महिलाओं ने किया जमकर डांस, हो रहा है वायरल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -