1 करोड़ 11 लाख में बिका महाराणा प्रताक के घोड़े 'चेतक' की नस्ल का घोडा
1 करोड़ 11 लाख में बिका महाराणा प्रताक के घोड़े 'चेतक' की नस्ल का घोडा
Share:

राजस्थान में एक घोडा को 1 करोड़ 11 लाख रुपए में बेचा गया है. यह घोडा उसी मारवाड़ी नस्ल है जिस नस्ल महाराणा प्रताप का घोडा 'चेतक' भी मारवाड़ी नस्ल का था. इस नस्ल के घोड़े काफी समझदार, चालाक और तेज होते हैं. प्रभात नाम के इस घोड़े को नाडोल के नारायणसिंह आकड़ावास ने भंवर सिंह राठौड़ से खरीद है.

इसके अलावा उनके पास मारवाड़ी नस्ल की दो घोड़ियां भी है. इस घोड़े को फ्रांस की एक महिला ने एक साल तक ट्रैन किया है. उनका कहना है की उन्होंने इतना सुन्दर और फुर्तीला घोडा कभी नहीं देखा है. घोड़े के खरीददार नारायणसिंह प्रभात के लिए दो अस्तबल तैयार करवा रहे है.

जिसमे से एक कवर्ड रहेगा, और एक टहलने के लिए ओपन. इस ख़ास घोड़े की देखरेख के लिए तीन कर्मचारियों की रखा गया है. प्रभात को फ़िलहाल नारायणसिंह ने एक फॉर्म हाउस में रखा है. जहाँ वह ब्रीडिंग के लिए भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

 

जब कैश काउंटर पर खड़ी होती है यह 'बार्बी डॉल', तो लग जाती है ग्राहकों की लाइन

इस मॉडल की खुबसूरती के दुनियाभर में चर्चे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -