मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविरों में प्राप्त हुए 01 लाख 19 हजार 269 आवेदन
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविरों में प्राप्त हुए 01 लाख 19 हजार 269 आवेदन
Share:
बालाघाट से जुगल किशोर शर्मा की रिपोर्ट 
 
बालाघाट।  मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में शिविर लगाकर योजनाओं का लाभ लेने से छूट गये लोगों से आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं और उनका परीक्षण करने के बाद पात्रता के अनुसार योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत 07 अक्टूबर 2022 तक जिले में कुल 621 शिविर लगाये जा चुके है और इन शिविरों के माध्यम से 01 लाख 19 हजार 269 आवेदन प्राप्त किये गये है। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 31 अक्टूबर 2022 तक चलेगा।  कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा जिले में इस अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविरों में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की निरंतर समीक्षा की जा रही है। 
 
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत प्रदेश शासन द्वारा 33 योजनाओं को शामिल किया गया है। कलेक्टर डॉ मिश्रा की पहल पर बालाघाट जिले में राजस्व विभाग की 05 योजनाओं को भी इस अभियान में शामिल किया गया है। 17 सितम्बर से इस अभियान के अंतर्गत जिले में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आज 07 अक्टूबर 2022 तक इस अभियान के अंतर्गत जिले में कुल 01 लाख 19 हजार 269 आवेदन पत्र प्राप्त किये गये है। इनमें से 01 लाख 05 हजार 841 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है और 2488 आवेदनों को अस्वीकृत किया गया है। 10 हजार 356 आवेदन लंबित हैं, जिनके निराकरण के लिए कार्यवाही जारी है।  
 
इस अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्त पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना, 06 वर्ष से अधिक आयु के नि:शक्त के लिए आर्थिक सहायता योजना, मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह योजना, दिव्यांग छात्रवृत्ति, नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना, कृत्रिम अंग उपकरण, आयुष्मान कार्ड बनाने, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री बाल आर्शिवाद योजना, खाद्यान्न पर्ची, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, श्रमिक पंजीयन, आहार अनुदान योजना, किसान क्रडिट कार्ड, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, आवासीय भूमि का पट्टा, फौती नामांतरण से संबंधित आवेदन प्राप्त किये जा रहे है।
 
रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -