तिरंगे के अपमान पर अमेजन ने मांगी माफ़ी, सुषमा ने दी थी चेतावनी
तिरंगे के अपमान पर अमेजन ने मांगी माफ़ी, सुषमा ने दी थी चेतावनी
Share:

नई दिल्ली : ऑनलाइन सामान बेचने वाली अमेरिकन कंपनी अमेजन तिरंगे का अपमान करते हुए कनाडा में अपनी वेबसाइट पर भारत के राष्ट्र ध्वज तिरंगे के डोर मैट बेच रही थी. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जब कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी तब वेबसाइट से इस उत्पाद को हटाया गया, लेकिन अमेजन की ओर से अभी माफी नहीं मांगी गई थी. अब अमेजन ने तिरंगे के अपमान पर माफी मांग ली है. अमेजन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट अमित अग्रवाल ने एक पत्र लिखकर माफी मांगी है.

पत्र में लिखा है कि उनकी कंपनी भारतीय परंपराओं और कानून का सम्‍मान करती हैं. उनका उत्‍पाद भारत में बेचने के लिए नहीं था. कंपनी के अनुसार इस उत्पाद को थर्ड पार्टी द्वारा कनाडा में बेचने के लिए प्रयोग किया गया था. हमारा मकसद भारत के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था.

उल्लेखनीय है कि ऑन लाइन शॉपिंग की अमेरिकी कम्पनी अमेजन भारतीय ध्वज तिरंगे वाले डोरमेट बनाकर बेच रही थी. भारतीय तिरंगे के अपमान वाले इस मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सख्त रवैया अपनाया. कनाडा में अमेजन पर बेचे जा रहे राष्ट्रीय ध्वज वाले डोरमैट पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर सख्त आपत्ति जताते हुए कहा कि अमेजन इस मामले में बिना शर्त माफी मांगे और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले सारे उत्पाद तत्काल वापस ले, नहीं तो उसके अधिकारियों-कर्मचारियों को भारतीय वीजा नहीं मिलेगा.

जहाजों में फंसे 41 भारतीय पर सुषमा का टिवट...

सुषमा को ट्वीट करना पड़ा महंगा, मिला ऐसा जवाब कि हो गई किरकिरी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -