CES 2017: ZTE लेकर आया यह शानदार वी8 प्रो स्मार्टफोन
CES 2017: ZTE लेकर आया यह शानदार वी8 प्रो स्मार्टफोन
Share:

अमेरिका के लॉस वेगास में चल रहे CES 2017 (कस्टमर इलेक्ट्रॉनिक शो) में ZTE ने अपने नए स्मार्टफोन के रूप में ब्लेड वी8 प्रो स्मार्टफोन को पेश किया है. ZTE के इस स्मार्टफोन ब्लेड वी8 प्रो की कीमत US में $230 (करीब 15,634 रुपए) बताई गयी है. कंपनी ने इसे होम बटन फिंगरप्रिंट के साथ लांच किया है.

ZTE के इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 5.5 इंच की (1920 x 1080) पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले  IPS 2.5D कर्वेड गिलास के साथ दी गयी है. इसके साथ ब्लेड वी8 प्रो स्मार्टफोन में अॉक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 (MSM8953) प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के अलावा फोन के होन बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी उपलब्ध है.

CES 2017 में पेनासोनिक ने लांच किया यह शानदार मिररलेस कैमरा

फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा  दिया गया है. इसके अन्य फीचर्स की बात करे तो 4G LTE फोन में 802.11ac WiFi, ब्लूटूथ 4.2, USB 2.0 टाइप-C पोर्ट और NFC जैसे फीचर्स भी दिए गए है. इसके मार्केट में आने की तारीख अभी पता नही चल पायी है.

सोनी ने पेश की नयी Bravia OLED 4K TV सीरीज

CES 2017: लांच हुआ 16 घंटे का बैटरी बैकअप देने वाला यह लैपटॉप

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -