भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट आज से
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट आज से
Share:

नई दिल्ली: विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया आज से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज करेगी। सीरीज का पहला मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा। विराट कोहली केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर टॉस करने उतरेंगे तो उनके सामने इस देश में टीम इंडिया के उस रिकॉर्ड को बदलने की चुनौती होगी जो बताता है कि भारत अबतक यहां से कभी सीरीज जीत कर नहीं लौटा है. साउथ अफ्रीका के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आज से आगाज और उसमें बेहतर करने की चुनौती इसलिए भी बड़ी क्योंकि भारतीय टीम ने पिछले दो साल में अपने घर आई सभी टीमों को धूल चटा कर भेजा था। साउथ अफ्रीका उनमें से एक टीम थी, जिसे नंवबर 2015 में चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से बुरी तरह हार झेलनी पड़ी थी। साउथ अफ्रीकी अब भारतीय बल्लेबाजों की तेज पिच पर इम्तहान लेंगे। 

टेस्ट मैचों में टीम इंडिया नंबर वन की हैसियत से साउथ अफ्रीका पहुंची है. भारतीय टीम ने लगातार नौ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है. लेकिन साउथ अफ्रीका की धरती पर यह रिकॉर्ड उसके कितना काम आएगा यह देखने वाली बात होगी क्योंकि यहां हालात बिलकुल अलग है. भारत ने अपने नौ टेस्ट सीरीज में से छह तो अपने घर पर ही जीती हैं जबकि दो सीरीज श्रीलंका में और एक वेस्टइंडीज में. बात अगर साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया के अबतक के प्रदर्शन की करें तो आंकड़े बेहद डराने वाले हैं. भारत ने अब तक साउथ अफ्रीका में कुल छह सीरीज खेलीं हैं जिनमें से पांच में उसे हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक सीरीज साल 2011 में ड्रॉ रही थी.

क्रिकेट मैच में हुआ तिरंगे का अपमान

जब विराट ने जेम्स फॉकनर से कही थी ये बात

जानिए द. अफ्रीका में क्यों जीत सकता है भारत

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -