दीपावली के बाद, PM नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे केदारनाथ

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में श्री केदारनाथ के पट बंद होने पर दर्शन हेतु पहुंचेंगे। वे यहां केदारपुरी में लोगों को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा की तैयारियां जोरों पर की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा 20 अक्टूबर को होगा। वे प्रातः 8 बजे दिल्ली से देहरादून के जालीग्रांट विमानतल पर पहुंचेंगे।

यहां से वे एमआई - 17 हेलिकाप्टर से केदारनाथ के धाम पहुंचेंगे। ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ के दर्शन करने के बाद वे, केदारपुरी में प्रारंभ की जाने वाली विभिन्न योजनाओं का प्रारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रातः करीब 10.40 बजे केदारनाथ में जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसके बाद वे प्रातः 11.40 बजे दिल्ली के लिए निकलेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के लिए, सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। एसपीजी द्वारा पीएम की सभा और दर्शन स्थल का निरीक्षण भी किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया।

PM नरेंद्र मोदी ने दी धनतेरस की शुभकामनाऐं

ममता का सवाल, आखिर पहाड़ों से क्यों हटाए जवान

PM नरेंद्र मोदी आज करेंगे आयुर्वेद संस्थान का लोकार्पण

यह है दूध वाले की बाल बनाने की देसी शैली

पत्रकार नितिन गोखले ने PM मोदी पर लिखी पुस्तक

 

 

Related News