हम भारत से नहीं डरते और अभिनन्दन को किसी दबाव में नहीं छोड़ा - पाक विदेश मंत्री

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार को कहा है कि इंडियन एयर फ़ोर्स के पायलट अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तान ने किसी दबाव या मजबूरी के चलते रिहा नहीं किया है। दरअसल, विंग कमांडर को पाकिस्तानी इलाके के भीतर उनका मिग-21 विमान क्रैश हो जाने के बाद 27 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें शुक्रवार रात को पाकिस्तान ने रिहा कर दिया था।

भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता के लिए आगे आया रूस

एक चैनल में साक्षात्कर देते हुए कुरैशी ने कहा है कि, "उन्हें रिहा करने के लिए पाकिस्तान पर न तो किसी तरह का दबाव था और न ही कोई मजबूरी ही थी। हम भारत को यह संदेश देना चाहते थे कि हम आपके दुख को और नहीं बढ़ाना चाहते हैं, हम आपके नागरिकों की तकलीफ नहीं बढ़ाना चाहते, हम अमन चाहते हैं।" उन्होंने कहा है कि, "पाकिस्तान क्षेत्र के अमन को राजनीति की वजह से जोखिम में नहीं डालना चाहता।"

विश्‍व कप के दौरान अब इस नई जर्सी में नजर आएगी भारतीय टीम

मंत्री ने दोहराते हुए कहा है कि अगर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ सबूत हमे दिए जाते हैं तो हम जरूर कार्रवाई करेंगे। कुरैशी ने कहा है कि, "पाकिस्तान देश और क्षेत्र के अमन के लिए खतरे राष्ट्र विरोधी ताकतों को बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेगा। हमने उग्रवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की योजना बनाई है।" आपको बता दें कि इससे पहले शाह मेहमूद कुरैशी ने कहा था कि आतंकी संगठन जैश ने पुलवामा हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

खबरें और भी:-

अमेरिका ने रखा इनाम तो सऊदी ने ओसामा के बेटे से छीनी नागरिकता

पाकिस्तान ने फिर बदला रंग, कहा जैश ने नहीं ली पुलवामा हमले की जिम्मेदारी

युगांडा में लाखों लोगों को सड़क पर ले आया इंटरनेट

Related News