भारत में 'इंस्टाग्राम' लाई नई Stories डिजाइन, जानिए अन्य सुविधा

भारत में Facebook के मालिकाना हक वाले फोटो-मेसेजिंग ऐप Instagram ने अपने स्टोरीज ऑप्शन को एक नए डिजाइन में लॉन्च कर दिया है. इसी हफ्ते नजर आए सेमी-सर्कुलर सिलेक्टर वील डिजाइन ने स्क्रीन के सेंटर पर नजर आने वाले फ्लैश ऑप्शन के साथ पिछले 8 कैमरा ऑप्शन को तीन-लाइव, कैमरा और क्रिएट ऑप्शन में बदल दिया है. आगे जाने पूरी जानकारी विस्तार से

iPhone यूजर अब कर सकेंगे 200MB फाइल्स डाउनलोड, ये मिली सुविधा

प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे पहले बात करते हैं लाइव फीचर की, जो सेमी-सर्कुलर फॉर्मेट में ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) फिल्टर्स को अरेंज करता है. इसके लेफ्ट साइड पर कैमरा ऑप्शन में हैंड्स-फ्री, फॉरवर्ड, सुपरजूम और बूमरैंग ऑप्शन को दिए गए हैं, साथ ही इसके राइट साइड में AR फिल्टर भी मौजूद है.

Samsung Galaxy M40 की स्पेसिफिकेशन हुई लीक , ये होगी संभावित लॉन्च डेट

कई ऑप्शन क्रिएट ऑप्शन में टैप-टु-टाइप, आस्क मी अ क्वेस्चन, पोल्स और काउंटडाउन समेत  शामिल हैं. रिवर्स इंजिनियर जेन मानचुन वोंग ने सबसे पहले मार्च में यह डिजाइन तैयार किया था. वोंग ने ट्वीट किया, 'इंस्टाग्राम नई 'स्टोरीज' यूजर-इंटरफेस पर काम कर रहा है, जो डीएसएलआर में मैकेनिकल सर्कुलर मोड स्विचर पर आधारित है.' 

गूगल ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर की ये घोषणा

अगर पेन ड्राइव फॉर्मेट नहीं हो रही है तो, अपनाये ये तरीके

PUBG Addiction : 16 साल के लड़के की इस कारण हुई मौत

Related News