वीई कमर्शियल व्हीकल ने लॉन्च किए प्रो 5000 सीरीज ट्रक्स,जाने वोल्वो की योजना
वीई कमर्शियल व्हीकल ने लॉन्च किए प्रो 5000 सीरीज ट्रक्स,जाने वोल्वो की योजना
Share:

वीए कमर्शियल व्हीकल्स ने अपनी नई रेंज के प्रो 5000 सीरीज ट्रक्स लॉन्च कर दिया हैं। बता दे कि हैवी ड्यूटी ट्रक में 10 प्रतिशत बाजार में हिस्सेदारी बनाने वाली कंपनी भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स और अशोक लेलैंड को टक्कर देगी। आइए आपको बताए इसकी खासियत,

खासियत-
1.कंपनी के मुताबिक नए प्रो 5000 सीरीज BS IV ट्रक्स आइसर मोटर्स के एंट्री रेंज के ट्रक्स हैं। 
2.यह मौजूदा BS III VE+ को रिप्लेस करेंगे। 
3.प्रो 5000 सीरीज ट्रक्स में नया केबिन और EGR टेक्नोलॉजी के साथ 3 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। 
4.यह कंपनी के SCR टेक्नोलॉजी वाले BS IV डीजल इंजन ट्रक्स को प्रतिस्पर्धात्मक रूप देती है।

क्या कहती है कंपनी-
आपको बता दे कि VE कमर्शियल व्हीकल ने वित्त वर्ष 2017 में 58,000 यूनिट्स की बिक्री कर 12-13 फीसद की वृध्दि हासिल की थी। कंपनी ने पूरे बाजार की तुलना में अपनी मात्रा तीन गुना तेज की है। साथ ही कंपनी की योजना है कि BSIV टेक्नोलॉजी के लिए 400 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इस पर कंपनी के सीईवो विनोद अग्रवाल कहते है कि हम औसतन हर साल लगभग 400-500 करोड़ रुपये का निवेश करते हैं और प्रो 5000 सीरीज पुराने निवेशों का ही प्रोडक्ट है। अब हम भविष्य में BSIV ट्रक्स के लिए अतिरिक्त 500 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे।"

 

क्या आपने भारत की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक देखा है, जाने फीचर

4 मई को टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा टूरिंग स्पोर्ट होगी लॉन्च, जाने खूबियां

हुंडई फेसलिफ्ट एलीट आई-20 की टेस्टिंग शुरू, जाने खूबियां

कार को बनाना है कुल तो रखे इस बातों का ध्यान

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -