लेने जा रहे है बाइक, तो पहले जान ले बजाज की न्यू पल्सर 150 के ये फीचर्स
लेने जा रहे है बाइक, तो पहले जान ले बजाज की न्यू पल्सर 150 के ये फीचर्स
Share:

वैसे तो बाजार में ढेर सारी स्पोर्ट्स बाइक आ चुकी है. लेकिन बजाज की पल्सर 150 का मुकाबला आज तक कोई भी गाडी नहीं कर पायी. चाहे वो कम्फर्ट हो, माइलेज हो या कोई फीचर. हर मुकाबले में बजाज की पल्सर 150 सबसे आगे है. ऐसे में कंपनी ने इस स्टायलिस बाइक के नए कलेक्शन को पेश किया है. 

फीचर्स-

आइये जानते है क्या क्या खास है बजाज की इस नई पल्सर 150 में.

1 इसमें मिलता है smooth suspension और 17” alloy wheels.

2 इसका पावर 15 Ps और इसका माइलेज 65 Kmpl. 

3 240 mm ventilated फ्रंट डिस्क ब्रेक और 130 mm रियर ड्रम ब्रेक.

4 12 V फुल DC हेडलैंप

5 1320 mm व्हीलबेस और ट्यूबलेस टायर्स

6 लेज़र एजड ग्राफ़िक्स

7 15 लीटर का फ्यूल टैंक.

8 वही इंजन की बात करे तो 4-stroke, DTS-i, air cooled, single सिलिंडर का 149 cc का इंजन आता है.

9 सस्पेंसन की बात करे तो इसमें Telescopic, with anti-friction bush सस्पेंसन फ़्रन्ट में और 5 way adjustable, Nitrox shock absorber रियर सस्पेंसन दिया गया है.

10 144 किलो ग्राम वजन के साथ इस बाइक की ऊंचाई 1060 mm है. साथ ही ग्राउंड क्लियरेंस 165 mm है. तो ये था बजाज की नयी पल्सर 150 के लिए हमारा रिव्यू. 

11 इसकी कीमत है 73 से 74 हजार ( दिल्ली एक्स शोरूम प्राइस) 

कमिया-

अगर बात करे इस गाड़ी की कमियों की तो आइये जानते है क्या क्या कमिया हैं इस स्पोर्टी बाइक में.

1 यह बाइक वैसे तो काफी बेहतरीन है लेकिन माइलेज के मामले में यह और भी अच्छी हो सकती थी. 

2 अगर इस नई बजाज पल्सर लेजर एडजेड बाइक की बात करे तो इसमें रियर टायर में भी अगर डिस्क ब्रेक होता तो यह बाइक और भी ज्यादा स्टाइलिस और बेहतरीन हो सकती थी. 

3 वही बजाज क्लासिक के मुकाबले इसका फ्यूल टेंक छोटा है. इसके फ्यूल टेंक की केपेसिटी 15 लीटर है जबकि क्लासिक की केपेसिटी 18 लीटर थी. 

4 इसका वजन भी इस बाइक के स्तर को थोड़ा गिराता है. यह क्लासिक के मुकाबले थोड़ी भारी है. 

5 इस बाइक की ऊंचाई 1060 mm है जो कि क्लासिक के मुकाबले थोड़ी कम है. 

कुल मिलाकर यह एक बेहतरीन बाइक है. हालांकि इसमें कुछ कमिया है लेकिन 74 हजार रूपए कीमत की यह बाइक आपको स्टाइलिस लुक तो देती है साथ ही में देती है शानदार कम्फर्ट. अगर आप जानना चाहते है आने वाली गाड़ियों, विंटेज गाड़ियों और स्पोर्टी गाड़ियों की जानकारी या उनसे जुड़े रिव्यू तो पढ़ते रहिये न्यूज ट्रेक.

यह विदेशी नहीं देशी रॉयल एनफील्ड है

होंडा ने दिखाई कार की अपग्रेडेड वर्जन की पहली झलक

बेहतर माइलेज के साथ स्पोर्ट लुक के लिए चुने 50000 से कम कीमत की ये 5 बाइक्स

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -