1 अप्रैल से गैस के दाम बढ़ने के आसार
1 अप्रैल से गैस के दाम बढ़ने के आसार
Share:

नई दिल्ली : 1 अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू हो रहा है इस दिन से आर्थिक जगत में कई अहम बदलाव देखने को मिलेंगे. 1 अप्रैल से गैस के दाम में मामूली वृध्दि के आसार नजर आ रहे हैं क्योंकि गैस के दाम में वृद्धि की संभावना जताई जा रही है.

सूत्रों की अगर मानें तो गैस के दाम 2.50 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू से बढ़कर 2.60-2.80 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू किए जा सकते हैं. इसलिए 1 अप्रैल से गैस के दाम में मामूली वृद्धि की जा सकती है. अगर ये वृद्धि होती तो ये पिछले दो साल में पहली बार होने वाली वृद्धि होगी. यही नहीं प्रीमियम गैस के दाम भी बढ़ सकते हैं. प्रीमियम गैस के दाम 5.30 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू से बढ़कर 5.80 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू किए जा सकते हैं.

बता दें कि गैस के दाम बढ़ने से उपभोक्ताओं को मिलने वाली घरेलू गैस के दाम क्या होंगे इसका अभी अनुमान लगाना मुश्किल है , लेकिन इतना तय है कि इस गैस दम वृद्धि का असर उपभोक्ताओं की जेब पर जरूर पड़ेगा. इसके लिए उपभोक्ताओं को अभी से अधिक खर्च के लिए मानसिक रूप से तैयार हो जाना चाहिए.

यह भी देखें

संपन्न मुस्लिम छोड़ दें अपनी एलपीजी सब्सिडी

उज्ज्वला योजना में मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन के लिए अब आधार कार्ड अनिवार्य

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -