दिल्ली में प्रति व्यक्ति औसत आय 3  लाख रहने का अनुमान
दिल्ली में प्रति व्यक्ति औसत आय 3 लाख रहने का अनुमान
Share:

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में 2016-17 में प्रति व्यक्ति औसत आय सालाना 3,00,000 रुपये रहने का अनुमान लगाया गया है, जो प्रति व्यक्ति औसत राष्ट्रीय आय के तीन गुना है.

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार की ओर से उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राज्य घरेलू उत्पाद के अनुमान-2016-17 रिपोर्ट जारी की. इसके अनुसार आलोच्य वर्ष में दिल्ली का सकल राज्य घरेलू उत्पाद जीएसडीपी 6,22,385 करोड़ रुपये के बराबर रहा.यह पंजाब, हरियाणा, बिहार और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों से ज्यादा रहा है. बता दें कि दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय साल दर साल बढ़ रही है.वित्त वर्ष 2016-17 के लिए यह 3,03,073 रुपये रहने का अनुमान है, जबकि 2015-16 में यह 2,73,618 रुपये थी. इस बार 10.76 फीसदी की वार्षिक वृद्धि हुई है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह वृद्धि 10.2 फीसदी है. राष्ट्रीय स्तर पर 2016-17 में प्रति व्यक्ति औसत आय 1,03,818 रुपये अनुमानित की गई है.

बता दें कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में भी दिल्ली अव्वल रहा है. गोवा 2,70,150 रुपये की प्रति व्यक्ति आय के साथ दूसरे और 2,42,386 रुपये की प्रति व्यक्ति आय के साथ चंडीगढ़ तीसरे स्थान पर है. वित्त वर्ष 2016-17 के लिए जीडीएसपी अनुमान 6,22,385 करोड़ रुपये बताया गया है, जो पिछले वित्त वर्ष 2015-16 के 5,51,963 करोड़ रुपये के जीडीएसपी से 12.76 फीसदी अधिक है.

यह भी देखें

आज CBI को सबूतों देकर केजरीवाल पर केस दर्ज़ करवाएंगे कपिल मिश्रा

दिल्ली में दोहराया गया निर्भया गैंगरेप, क्या फिर देश में उठेगी क्रांति ?

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -