हीरो मोटोकॉप का 125 सीसी स्कूटर सितंबर में होगा लॉन्च
हीरो मोटोकॉप का 125 सीसी स्कूटर सितंबर में होगा लॉन्च
Share:

वाहन निर्माता कंपनी के अनुसार हीरो मोटोकॉर्प सितंबर 2017 में 125 सीसी स्कूटर लॉन्च कर सकता है। आपको बता दे कि कंपनी का यह मॉडल 2014 में दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो शो में शो केस किया गया था। लांच होने के बाद यह मॉडल सीधे होंडा एक्टिवा 125 और सुजुकी एक्सेस 125 को टक्कर देगा। 

खासियत-
इसकी खासियत की बात करे तो हीरो मोटोकॉप ने 125 सीसी स्कूटर का इंजन 4-स्ट्रोक सिलिंडर ओएचसी है। इसका अधिकतम टॉर्क 9.8 एनएम है। हीरो मोटोकॉप के 125 सीसी स्कूटर की लंबाई 1820 एमएम और चौड़ाई 975 एमएम है। इस मॉडल का 114 किलोग्राम है। वहीं फ्यूल कैपेसिटी नॉर्मल 6 लीटर और रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी 1.8 लीटर उपलब्ध कराई गई है।

सस्पेंशन और बैट्री पॉवर-
अब बात आती है इसके सस्पेंशन और बैट्री पावर की तो इसका फ्रंट टेलीस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर डायमीटर 30 और स्ट्रोक 70 एमएम, सिंगल हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर है। इसके व्हील की बात करें तो यह 90/90- 12(फ्रंट) ट्यूबलेस कास्ट व्हील और 100/90- 10(रियर) ट्यूबलेस है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 155 एमएम है। साथ ही बैट्री पावर 12 वोल्ट-5 एम्पियर-आवर रखी गई है।

होंडा की कारें हुई 10 हजार रुपए तक महंगी, जाने कब से लागू होंगी नई कीमत

मारूति सुजुकी की नई सिएज फेसलिफ्ट अप्रैल 2017 तक भारत में होगी लॉन्च

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -