GST बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी
GST बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी
Share:

नईदिल्ली। केंद्र सरकार को एक बड़ी सफलता मिली है दरअसल प्रस्तावित गुड्स एंड सर्विस टैक्स बिल को महामहिम राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है। दरअसल संसद में पारित हो जाने के बाद इस विधेयक को राष्ट्रपति के अवलोकन के लिए भेजा गया था। राष्ट्रपति के पास यह बिल जाने के बाद अब उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है। इस बिल के स्वीकार किए जाने के बाद माना जा रहा है कि अब इसे 1 जुलाई से लागू कर दिया जाएगा।

सरकार इस बिल के माध्यम से बेहतर राजस्व प्राप्त कर सकेगी। इस मामले में राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने कहा कि केंद्रीय और राज्य सरकार द्वारा जीएसटी को लागू करने के लिए तैयारी कर ली गई है। इसे एक बड़ा आर्थिक व कर सुधार माना जा रहा है। इस कर व्यवस्था के लागू हो जाने के बाद अर्थव्यवस्था सिंग इकोनोमी झोन में बदल जाएगी।

गौरतलब है कि इस बिल को राज्यसभा में पेश करने के ही साथ यहां पारित करवाने के लिए केंद्र सरकार को खासी मशक्कत करना पड़ी थी। सरकार को विपक्ष के विरोध और हंगामे का भी कई बार सामना करना पड़ा था। मगर अब राष्ट्रपति द्वारा इसे स्वीकार किए जाने के बाद केंद्र को कुछ आसानी का अनुभव होगा।

GST बिल को मनमोहन सिंह ने बताया गेम चेंजर

अलवर मुद्दे पर संसद में हंगामा, सरकार ने दिया जवाब

जीएसटी एक्ट पारित करने के लिए उत्तराखंड विधानसभा का होगा विशेष सत्र

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -