गणपति स्थापना करते समय रखे इन खास बातों का ध्यान रखना जरुरी है
गणपति स्थापना करते समय रखे इन खास बातों का ध्यान रखना जरुरी है
Share:

गणपति भक्तो के लिए गणेश चतुर्थी किसी महापर्व से कम नहीं है. गणपति इस बार पुरे 11 दिनों के लिए आने वाले है. बाज़ारो में आपको लोगो की भीड़ में गणेश की प्रतिमा वाली दुकाने दिख जायेगी. आपको बता दे हिन्दू धार्मिक कैलेंडर के मुताबिक, गणेश चतुर्थी हर साल भादप्रद के छठे दिन मनाई जाती है. पूर्व से चली आयी मान्यता के मुताबिक भगवान गणेश का जन्म इस दिन हुआ था. तो आइये जानते है कि इस पावन दिन के दिन कौनसी खास बातों का ध्यानरखना चाहिए-  

-घर की साफ-सफाई करे, उसके बाद स्नान अदि से निवृत होकर विधि विधान के साथ भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना करे. 

-घर में पूजा के दौरान धूप अगरबत्ती जलाये. जिससे घर का शुद्धिकरण हो जाता है. सब लोगो पूजा के दौरान अपने अलग तरीको को अपना सकते है.

-पूजा में दिप और सुगन्धित फूलो, रोली, इत्यादि को उपयोग में ले. एक पानी का कलश जिसका मुँह लाल रंग के कपडे से ढक दे.  कलश में रोली और सक्षात को दाल कर रखे. 

- गं गणपतये नमः मंत्र का जप करते हुए मोदक का भोग लगाए.उसके बाद प्रसाद का वितरण करे. लोग गणेश जी को 1 दिन, 3 दिन, 5 दिन, 7 दिन और 10 दिनों के लिए लाते है.

नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

क्राफ्ट विधि से ऐसे बनाये 'श्रीगणेश' की मूर्ति

इस वर्ष नहीं विराजेंगे सलमान के घर गणपति बप्पा...

तो इसलिए भगवान गणेश जी को नहीं चढाते है तुलसी

Video : ऐसे बनाये घर पर इको-फ्रेंडली मिट्टी के गणेश

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -