आईरोबोट ने लांच किया नया शानदार वैक्यूम क्लीनर रूमबा 980
आईरोबोट ने लांच किया नया शानदार वैक्यूम क्लीनर रूमबा 980
Share:

हाल ही में घरेलू इस्तेमाल के लिए रोबोटिक उपकरण बनाने वाली कंपनी आईरोबोट ने अपने नए डिवाइस के रूप में रूमबा 980 (वैक्यूम क्लीनर) लांच किया है. जिसकी खास बात यह है कि यह पुरे घर की सफाई करने में सक्षम है. आपको यह जानकर हैरानी होगी की इसे एक बार ऑन करने के बाद यह पुरे घर की सफाई  बिना किसी अवरोध के कर सकता है. कंपनी न  रूमबा 980 की भारत में कीमत 69,900 रुपये रखी है. 

कंपनी के क्षेत्रीय बिक्री प्रबंधक गैविन विल्मट ने रूमबा 980 के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि रूमबा 980 कंपनी की ओर से 900 सीरीज का पहला उत्पाद है. यह पुराने 600, 700 और 800 सीरीज के उत्पादों से इस मायने में बेहतर है कि यह पूरे घर के फर्श की सफाई कर सकता है.

साथ ही इसके बारे में बताया गया है की एक बार क्लीन का बटन दबाने के बाद यदि इसे रोका नहीं गया तो यह पूरे घर की सफाई करने के बाद ही अपने चार्जर में वापस आकर फिट होगा. साथ ही यह आम फर्श और कालीन की खुद ही पहचान कर उसके अनुरूप अपना वैक्यूम पावर बढ़ा देता है.

अपने स्मार्टफोन से भी कर सकते हो एक्स-रे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -