दूसरा मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ कि जगह वार्नर को बनाया कप्तान
दूसरा मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ कि जगह वार्नर को बनाया कप्तान
Share:

नई दिल्ली : आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को अगले महीने होने वाले दक्षिण अफ्रीका के दौरे को देखते हुए आराम देने का फैसला किया गया है जिससे डेविड वार्नर बची हुई श्रीलंका सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे . स्मिथ की कप्तानी में आस्ट्रेलियाई टीम कल दूसरे वनडे मैच में 82 रन से हार गयी थी जिससे सीरीज 1-1 से बराबर हो गयी. अब वनडे सीरीज के तीन मैच बचे हैं जिसके बाद दो टी20 मैच भी खेले जायेंगे.

स्मिथ ने कहा, मुझे क्रिकेट से आराम करना पसंद नहीं है, लेकिन यह लंबे समय में मेरे लिये अच्छा ही करेगा. उन्होंने कहा, कार्यक्रम काफी व्यस्त है. मैं सभी तीनों प्रारूपों में भूमिका निभाना चाहता हूं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं. क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता रॉड मार्श ने कहा,‘‘स्टीव को अगले 12 महीने में काफी क्रिकेट खेलना है और हम उसे तरोताजा करने के लिये कुछ समय देना चाहते हैं. आराम: के लिये अच्छा मौका मुहैया करायेंगे.’’

बता दे कि आस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका का दौरा 27 सितंबर से शुरू होगा. स्मिथ की जगह ग्लेन मैक्सवेल को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने टीम के साथ जोड़ा है.

फॉकनर की हैट्रिक को मैथ्यूज ने किया बेकार, ऑस्ट्रेलिया को दूसरे मैच में लंका ने हराया

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -