हाल ही में ड्रोन बनाने वाली कंपनी डीजेआई ने अपना नया कैमरा पेश किया है. जिसका नाम कंपनी द्वारा Osmo Plus दिया गया है. इसमें कंपनी ने पहले लांच किये ओस्मो एक्शन कैमरे में इंटीग्रेटेड जूम लैंस को लेकर परिवर्तन कर पेश किया है. इस कैमरे में ड्रोन की तरह ही कैमरे के फीचर्स दिए गए है, जो काफी महत्वपूर्ण है.
ओस्मो प्लस को डीजेआई एक्स3 के साथ दिया गया है. जो इंस्पायर वन ड्रोन में हैंड हैल्ड शूटिंग के लिए दिया गया है. वही इसके साथ इसके साथ 7& डिजिटल जूम, 3.5& ऑप्टिकल जूम और 2& डिजिटल लूजलैस जूम पर 1080 पिक्सल पर शूटिंग कर सकते हैं. इसके पावरफुल फीचर्स के साथ 30 फ्रेम्स प्रति सैकेंड पर 4के वीडियो तथा 100 फ्रेम्स प्रति सैकेंड पर फुल एच.डी. (1080 पिक्सल) स्लो मोशन वीडियो कैप्चर कर सकते हैं. वही इसके बिल्ट इन माइक को भी आधुनिक बनाया गया है. इसमें एक्सटर्नल फ्लेक्सीमाइक को लांच किया है जो सभी ओस्मो यूजर्स के लिए है.
इस कैमरे में टाइम्स लैप्स फीचर के साथ नियमित टाइम-लैप्स वीडियो रिकार्ड करते समय कैमरे की स्थिति बदलती रहती है जिससेे रिकार्ड होने वाली वीडियो की क्वालिटी बेहतरीन होती है. साथ ही इसे पुराने वर्जन को पूरी तरह परिवर्तन कर के बनाया है, जिससे इसका इस्तेमाल और आसान हो गया है. इसे आप डीजेआई एप की मदद से भी चला सकते हो.