इसमें कोई दो राय नहीं कि बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान सब से लोकप्रिय सितारे हैं. उनके फेन्स उनसे बेहद प्यार करते हैं. और सलमान के प्रति अपनी दीवानगी दिखाने में वो कोई कसर नहीं छोड़ते. ख़ास तोर पर लड़कियां जो सलमान से शादी का सपना पूरा करने के लिए मरने तक को तैयार हैं. लेकिन आप ये जान कर हैरान हो जायेंगे कि इस बार जो सख्स सलमान से शादी करना चाहता हैं वो कोई लड़की नहीं बल्कि एक लड़का हैं.
ये लड़का सलमान के लिए पागल हैं. खुद को उनका सब से बड़ा फेन होने का दावा करता हैं. उसका कहना हैं कि सलमान खान भी उस से प्यार करते हैं. और सलमान ने फिल्म "मैंने प्यार किया" के सेट पर उनसे शादी करने का वादा किया था.
सिर्फ यही नहीं ये लड़का सलमान को प्रपोज़ करने उनके बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट तक पहुंच गया. और वहाँ के चौकीदार को सलमान से मिलने के लिए मनाने लगा. यदि आपको इन सब बातो पर यकीन नहीं आ रहा तो आप ये वीडियो देख सकते हैं.
बस अब हमे तो इस बात का इंतज़ार हैं कि शादी को लेकर सलमान का जवाब क्या होगा?