जरा आप भी जानिए भारत के प्रमुख जलप्रपातों से जुडी कुछ सामान्य जानकारी
जरा आप भी जानिए भारत के प्रमुख जलप्रपातों से जुडी कुछ सामान्य जानकारी
Share:

आपने किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया ही होगा तो आपने देखा ही होगा की देश से जुडी कुछ न कुछ जानकारी परीक्षाओं में पूछ ली जाती है. अब वह चाहे किसी स्थल , वन ,पर्वत,नदियाँ से जुडी क्यों न हो, तो आइए अब हम कुछ ऐसी जानकारी पर अध्ययन करते है.

महात्मा गांधी या जोग गरसोप्पा जलप्रपात - यह भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात है जो कि कर्नाटक राज्य में शरवती नदी पर स्थित है. इस जलप्रपात की ऊँचाई 255 मीटर है.

शिवसमुद्रम् जलप्रपात - यह कर्नाटक राज्य में कावेरी नदी पर स्थित है. इस जलप्रपात की ऊँचाई 90 मीटर है.

येन्ना जलप्रपात - यह मध्यप्रदेश के महावलेश्वर के समीप नर्मदा नदी पर स्थित हैं. इस जलप्रपात की ऊँचाई लगभग 183 मीटर है.

चचाई जलप्रपात - यह जलप्रपात मध्यप्रदेश के रीवा जिले में बीहड़ नदी में स्थित है. इसकी ऊँचाई लगभग 130 मीटर है.

धुआंधार जलप्रपात - यह मध्यप्रदेश में जबलपुर के निकट नर्मदा नदी पर स्थित है. इसकी ऊँचाई 15 मीटर है.

चूलिया जलप्रपात - यह जलप्रपात मध्यप्रदेश के मंदसौर में चम्बल नदी पर स्थित है. इसकी ऊँचाई 18 मीटर है.

पायकारा जलप्रपात - यह जलप्रपात तमिलनाडु राज्य में नीलगिरि की पहाड़ियों में स्थित है. इस जलप्रपात का प्रयोग जल विद्युत उत्पादन के लिए किया जाता है.

गोकक जलप्रपात - यह कर्नाटक राज्य के बेलगाँव जिले में गोकक नदी पर स्थित है. इस जलप्रपात की ऊँचाई लगभग 54 मीटर है.

बिहार जलप्रपात - यह टोंस नदी पर स्थित है तथा इसकी ऊँचाई लगभग 100 मीटर है.

पुनासा जलप्रपात - यह राजस्थान में चंबल नदी पर स्थित है.

मधार जलप्रपात - यह जलप्रपात चंबल नदी पर स्थित है.

हुण्डरू जलप्रपात - यह जलप्रपात झारखंड राज्य में स्वर्णरेखा नदी के किनारे स्थित है. इसकी ऊँचाई लगभग 74 मीटर है.

चित्रकूट जलप्रपात - यह जलप्रपात छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर जिले में इंद्रावती नदी पर स्थित है. यह भारत का न्याग्रा प्रपात नाम से भी जाना जाता है. इसकी  ऊंचाई लगभग 90 फुट है .

दूधसागर जलप्रपात - यह जलप्रपात गोवा तथा कर्नाटक राज्य की सीमा पर मांडवी नदी पर स्थित है. इसकी ऊँचाई लगभग 310 मीटर है.

किलियूर जलप्रपात - यह तमिलनाडु राज्य में किलियूर नदी पर है .

वसुधारा जलप्रपात - यह उत्तराखण्ड राज्य में अलकनंदा नदी पर स्थित है.

कंपीटिटिव एग्जाम से जुडी कुछ सामान्य जानकारी-अवश्य पढ़ें

प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए उपयोगी महत्वपूर्ण तथ्य

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -