सिर्फ 9 हजार रूपये तक की EMI में ख़रीदे ये 5 SUV
सिर्फ 9 हजार रूपये तक की EMI में ख़रीदे ये 5 SUV
Share:

आजकल लोग स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल यानि एसयूवी की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे है. शायद इसी वजह से SUV सेगमेंट की कारों की बिक्री के आंकड़ें में लगतार इज़ाफ़ा हो रहा है. हालाँकि SUV बाकी वाहनों की अपेक्षा थोड़ी महंगी आती है. जिस वजह से कई लोग इसे खरीद नहीं पाते है. लेकिन आज हम आपको इजी EMI के बारे में बताने जा रहे है जिसमे आप सिर्फ 2 लाख रूपये की EMI में SUV अपने घर ले जा सकते है. जिसके बाद सिर्फ 9 हजार रूपये की मंथली EMI से बाकी का पैसा चूका सकते है. आइये जानते है वो कौन-कौन सी बेहतरीन SUV है जो आप 9 हजार रूपये महीने की EMI में खरीद सकते है-

1 विटारा ब्रीजा-

भारत में मारुती सुजुकी की सबसे फेवरेट कार में से एक विटारा ब्रीजा अब आपकी हो सकती है वो भी आसान EMI में. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से इस कार को खरीदने के लिए एक स्किम चलाई जा रही है. जिसमे आप 9 .25 फीसदी की ब्याज दर पे कार ले सकते है. इसकी कीमत 7 .26 लाख रूपये है, इसके लिए आपको 2 लाख रूपये की डाऊन पेमेंट देनी होगी, वहीं इसकी EMI 8529 रूपये महीनो की होगी जो आपको 84 महीनो तक देनी होगी.

2 महिंद्रा बोलेरो पावर प्लस-

इसकी कीमत 6 .68 लाख रूपये है, इसके लिए आपको 2 लाख रूपये की डाऊन पेमेंट देनी होगी, वहीं इसकी EMI 7589 रूपये महीनो की होगी जो आपको 84 महीनो तक देनी होगी.

3 महिंद्रा टीयूवी 300-

इसकी कीमत 7 .58 लाख रूपये है, इसके लिए आपको 2 लाख रूपये की डाऊन पेमेंट देनी होगी, वहीं इसकी EMI 9048 रूपये महीनो की होगी जो आपको 84 महीनो तक देनी होगी.

4 फोर्ड इको स्पोर्ट-

इसकी कीमत 7 .18 लाख रूपये है, इसके लिए आपको 2 लाख रूपये की डाऊन पेमेंट देनी होगी, वहीं इसकी EMI 8400 रूपये महीनो की होगी जो आपको 84 महीनो तक देनी होगी.

5 हौंडा WR-V

इसकी कीमत 7 .75 लाख रूपये है, इसके लिए आपको 2 लाख रूपये की डाऊन पेमेंट देनी होगी, वहीं इसकी EMI 9324 रूपये महीनो की होगी जो आपको 84 महीनो तक देनी होगी.

13 जुलाई को पहली बार सामने आएगी जैगुआर की ई-पेस SUV

यूरोप में लॉन्च की गई बेहतरीन स्टॉनिक एसयूवी

फर्स्ट ड्राइव रिव्यु : एसयूवी वॉल्कवेगन टिगुआन

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -