तस्वीरों में देख आप भी करे अपने घर के लिए इस तरह की घड़ियों का उपयोग
तस्वीरों में देख आप भी करे अपने घर के लिए इस तरह की घड़ियों का उपयोग
Share:

जी हाँ आज के समय में घरो में कुछ और हो न हो घड़ियाँ जरूर डिजाइनिंग होना चाहिए क्योकि ये इंटीरियर का अहम हिस्सा जो बन चुकी हैं जी हाँ खूबसूरत घडियां हमारे घर के डेकोर और इंटीरियर का अहम हिस्सा बन चुकी हैं। हर तरह के डिजाइन में मौजूद घडियों से आप भी सजा सकती हैं अपना सपनों का आशियाना।
आप अपने घर के इंटीरियर के हिसाब से इन गाड़ियों को सजा सकती हैं जैसे-, ड्राइंग रूम, कार्नर टेबल आदि मॉडर्न लुक वाला है तो किसी कॉर्नरटेबल या शो केस में डिजाइनर टेबलक्लॉक रखें। 

1 . अगर आपको इटैलियन या विक्टोरियन स्टाइल पसंद है तो उसके हिसाब से दीवार पर विक्टोरियन शैली वाली घडी सजाएं। 
2 .  वास्तु के हिसाब से यदि आप अपने घर का इंटीरियर स्टाइल पसंद है तो हमेशा ध्यान रखें कि घडी को कभी भी दक्षिण दिशा की ओर न लगाएं।
3 .   बातों रखें ध्यान ध्यान रखें कि दीवार पर लगी घड़ी बंद या खराब न टांगे। कई लोग डिजाइनर घडियों को बतौर सजावट के तौर पर बंद भी टांग रखते हैं। एेसा न करें, उन्हें ठी करवाएं या हटा दें।
4 . कभी भी घड़ी का शीशा टूटा या चटक हुआ नहीं होना चाहिए। वक्त मिलते ही घडी की सफाई करते रहें।
5 . घर में सभी घडियों को चालू हालत में रखें। बैटरी खत्म होते ही नई बैटरी डाल दें।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -