गौवंश की मौतों को लेकर एक्शन मोड में योगी सरकार, 8 अधिकारी निलंबित
गौवंश की मौतों को लेकर एक्शन मोड में योगी सरकार, 8 अधिकारी निलंबित
Share:

इलाहाबाद: तीर्थराज प्रयाग की एक गोशाला में 35 गायों की मौत होने और अन्य जिलों में भी लगातार गोवंश की हो रही मौतों पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में आ गए हैं. सीएम योगी ने रविवार को संबंधित जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. सीएम योगी ने आठ अधिकारियों को निलंबित करने के साथ ही जिलाधिकारी सहित तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी करने के निर्देश दिए.

सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने के बाद बीडीओ मिल्कीपुर, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मिल्कीपुर, ग्राम पंचायत अधिकारी पलियामाफी मिल्कीपुर और प्रभारी कांजी हाउस अयोध्या नगर निगम डॉक्टर उपेंद्र कुमार और डॉक्टर विजेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. जबकि कई जिलों के जिलाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. सीएम योगी ने प्रयागराज कमिश्नर को आकाशीय बिजली गिरने से गोवंश की मौत होने के मामले की जांच के निर्देश दिए.

सीएम योगी ने आयुक्त को निर्देश दिया है सभी पहलुओं की जांच कर और संबंधित अधिकायरियों की जिम्मेदारी निर्धारित करें. सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश आवास विकास, लखनऊ विकास प्राधिकरण और नगर निगम लखनऊ संयुक्त रूप से मुहीम चलाकर अमौसी हवाई अड्डे से अर्जुनगंज, शहीदपथ और शहर के विभिन्न क्षेत्रों से निराश्रित गोवंश को पशु आश्रय स्थल कान्हा उपवन में संरक्षित करें.

National Law University Delhi में इन पदों पर जॉब ओपनिंग, ये है लास्ट डेट

पांचवे दिन भी पेट्रोल के दामों में मिली राहत, डीजल की कीमत भी रही स्थिर

इर्टन के पदों पर जॉब ओपनिंग, ये है लास्ट डेट

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -