छत्तीसगढ़ विधानसभा में लगी योग-कक्षा, मंत्री, विधायक शामिल हुए
छत्तीसगढ़ विधानसभा में लगी योग-कक्षा, मंत्री, विधायक शामिल हुए
Share:

 

छत्तीसगढ़/रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन में बुधवार को योग शिविर का आयोजन किया गया | मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, मंत्री गण व कई विधायक भी उसमें शामिल हुए। पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस -21 जून को मनाए जाने की तैयारी की दृष्टि से यह अभ्यास का आयोजन किया गया। शिविर में सभी ने भ्रामरी, नाड़ी शोधन प्राणायाम, शवासन, आदि का अभ्यास किया। विधानसभा के कर्मचारियों और मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों ने भी योगाभ्यास किया।

स्कूलों में सिखाया जायेगा योग: रमन सिंह

सीएम रमन सिंह ने योगाभ्यास के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, "जिन्हें तन-मन स्वस्थ रखना है उन्हें योग करना चाहिए। योग वास्तव में एक जीवन पद्धति है जिसकी खोज हमारे प्राचीन ऋषि-मुनियों ने की थी ।" सीएम ने यह भी बताया कि राज्य के स्कूलों में भी योग की शिक्षा दी जायेगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में शिक्षा मंत्री से भी उनकी बातचीत हुई है। बातचीत में मुख्यमंत्री ने उनसे कहा है कि हर सप्ताह कम से कम एक दिन स्कूलों में योगाभ्यास कराना चाहिए।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -