प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हुए Xiaomi Redmi 4, Redmi 4A और Redmi Note 4 स्मार्टफोन

प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हुए Xiaomi Redmi 4, Redmi 4A और Redmi Note 4 स्मार्टफोन
Share:

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi द्वारा अपने बेहतरीन Xiaomi Redmi 4, Redmi 4A और Redmi Note 4 स्मार्टफोन को आज प्रे आर्डर के लिए उपलब्ध करवाया गया है जिसमे, आज 12 बजे से Redmi 4, Redmi 4A और Redmi Note 4 स्मार्टफोन को Mi.com पर उपलब्ध करवाया गया है. जहा से आप इसे खरीद सकते हो. 

XIAOMI REDMI 4 - इसकी कीमत की बात करे तो 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 6,999 रुपए है. दो वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरज व 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले की कीमत क्रमशः 8,999 और 10,999 रुपए है. 

रेडमी 4 में 5 इंच का HD डिस्प्ले लगा है जिस पर 2.5D कर्व्ड ग्लास लगा है. इसके डिस्प्ले का रेजलूशन 720 x 1280 पिक्सल्स है. यह ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कंपनी के अपने MIUI 8 पर रन करता है. साथ ही इसे ऐंड्रॉयड 7.0 अपडेट मिलेगा. इस स्मार्टफोन कि खासियत यह है कि इसमें ऑक्टा-कोर 435 प्रोसेसर लगा हुआ है. इस स्मार्टफोन का बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल है जिसका अपर्चर f/2.2 है. इसमें 5 लेंस सिस्टम, PDAF और ड्यूल LED फ्लैश है. फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है जिसका अपर्चर f/2.2 है. इसमें 4100 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Xiaomi Redmi Note 4 - Xiaomi Redmi Note 4 स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपए में 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, 10,999 रुपए में 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 12,999 रुपए में 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है. इस फोन को गोल्ड, ग्रे, मैट ब्लैक और सिल्वर कलर वेरिएंट में खरीद सकते हो.

इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 2.5D कर्व्ड ग्लास दिया गया है. जिसकी पिक्सल डेन्सिटी 401 पीपीआई है. इसमें 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट का प्रयोग कर सकते है. इसमें 2GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 9,999 रुपए है. वही 3GB रैम और 32 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट स्मार्टफोन की 10,999 रुपए है. नोट 4 का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपए की कीमत में मिलेगा. इसके कैमरे में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है. यह एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगगा. स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर व इन्फ्रारेड सेंसर भी मौजूद है.साथ ही  4100mAh की बैटरी दी गई है. 

Xiaomi Redmi 4A - .इसकी कीमत  5,999 रुपये बताई गयी है. Redmi 4A स्मार्टफोन में 5 इंच की डिस्पले  720x1280 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ दी गयी है. इसके साथ ही  1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज, एड्रेनो 308 जीपीयू, एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए पीडीएएफ, 5 लेंस-सिस्टम और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए 3120 एमएएच की बैटरी के साथ एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, इंफ्रारेड और प्रॉक्सिमिटी सेंसर व कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाइ-फाइ 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 और जीपीएस/ए-जीपीएस जैसे फीचर दिए गए है.

Nokia 8 की यह खास जानकारी हुई लीक

भविष्य में आने वाले Moto X4 स्मार्टफोन की झलक सामने आयी

SAMSUNG का Galaxy J5 Pro स्मार्टफोन हुआ लांच, जाने क्यों है ये बेहतर स्मार्टफोन

Xiaomi रेडमी नोट 5 की लॉन्चिंग से पहले जानकारियाँ लीक

भारत में Moto E4 12 जुलाई को लांच होगा

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -