Xiaomi ने लांच किया अपना नया लैपटॉप
Xiaomi ने लांच किया अपना नया लैपटॉप
Share:

हाल ही में स्मार्टफोन की दुनिया में अपना पैर ज़माने में सफल हुई कंपनी शाओमी ने अपना नया मी नोटबुक एयर नाम से नया लैपटॉप लांच कर दिया है. जो विंडोज 10 पर आधारित है. कंपनी ने इसे आज बीजिंग में लॉन्च किया है. साथ ही इसकी तुलना  ऐप्पल के मैकबुक एयर से की है. इससे पहले भी इससे जुडी हुई कुछ जानकारी लोगो के बिच में आ गयी थी.

शाओमी के इस 12.5 इंच डिस्प्ले वाले मी नोटबुक एयर में  इंटेल कोर-आई5 सीपीयू, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ इसकी कीमत 3,499 चीनी युआन अर्थात करीब 35,300 रुपये होगी. वही 13.3 मी नोटबुक में कोर आई7-6700 एचक्यू सीपीयू, नविदिया जीटीएक्स 970एम 4 जीबी डीडआर5 ग्राफिक्स कार्ड, 16 जीबी रैम और 512 जीबी की स्टोरेज वाले मी नोटबुक की कीमत 4,999 चीनी युआन अर्थात करीब 51,400 रुपये है. 

शाओमी के मुताबिक मी नोटबुक एयर ऐप्पल मैकबुक एयर से 13 प्रतिशत ज्यादा पतला है. वही 13.3 इंच डिस्प्ले वाले मी नोटबुक एयर की बॉडी मैकबुक एयर से 11 प्रतिशत तक छोटी है. इसी के साथ बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि लैपटॉप में दी गई बैटरी 30 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है वही बैटरी 9.5 घंटे का पावर बैकअप देगी.

इसी के साथ कंपनी ने इसमें सारे बेसिक फीचर्स के साथ लैपटॉप में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग और दो यूएसबी स्लॉट भी दिए है. यह विंडोस 10 पर बेस्ड है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -