श्याओमी ने लांच किया वर्चुअल रियालिटी बॉक्स
श्याओमी ने लांच किया वर्चुअल रियालिटी बॉक्स
Share:

नई दिल्ली : श्याओमी ने चीन में आयोजित अपने इवेंट में मोबाइल फ़ोन के साथ वर्चुअल रियलिटी बॉक्स भी लांच किया है | बाजार में आजकल कई कंपनियों के वर्चुअल रियलिटी बॉक्स मिल रहे है | इनकी खासियत यह होती है की आप इस बॉक्स में मोबाइल लगाने के बाद विडियो को 360 डिग्री में देख सकते है साथ ही 3D का भी आनंद ले सकते है | इसके अलावा आप 3D गेम्स भी खेल सकते है | वैसे इस बॉक्स को सब ज्यादा गेम खेलने वाले पसंद कर रहे है |

यह एक वर्चुअल हैडसैट है जो कुछ सिलैक्टिड एम.आई. डिवाइसिस के साथ काम करेगा शोओमी के एम.आई. नोट 2, एम.आई. 5एस, एम.आई. 5एस प्लस और एमआई 5 स्मार्टफोन्स के साथ काम करेंगा। इसमें 16एम.एस. विलंब के साथ लेवल मोशन हार्डवेयर सैंसर लगे हैं। एम.आई. वी.आर. की कीमत 29 डाॅलर लगभग 1,938 रुपए है जो की ब्रांडेड कंपनियों की अन्य वी.आर. हैंडसैट्स से कम है। या बॉक्स माॅनिटर कंट्रोल के साथ आएगा जिससे आप् शानदार गेम्स का आनंद ले सकते है|

श्याओमी ने लांच किया नया स्मार्टफोन Mi मिक्स

नवम्बर में लांच होगा वीडियोकाॅन फ्लैगशी स्मार्टफोन अल्ट्रा 50

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -