iPhones और iPads में मिलेगी, ये ख़ास सुविधा
iPhones और iPads में मिलेगी, ये ख़ास सुविधा
Share:

नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 13 WWDC 2019 में टेक कंपनी Apple ने iPhone यूजर्स के लिए  लॉन्च किया है. इसके साथ ही iPad यूजर्स के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम iPadOS भी लॉन्च किया गया है. अब iPad यूजर्स के लिए सेपरेट ऑपरेटिंग सिस्टम लाया गया है. iPhones यूजर्स के लिए लाए गए नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 13 में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं. जिसमें सिस्टम वाइड डार्क मोड, इंप्रूव्ड एप्पल मैप्स और सिंगल साइन-इन फीचर्स आदि शामिल हैं.

नए ऑपरेटिंग सिस्टम iPadOS को डेडिकेटली iPads के लिए iPad यूजर्स के लिए   लाया गया है. आपको बता दें कि iPads में पहले iOS का ही इस्तेमाल किया जाता था. Apple ने iPads की परफॉर्मेंस को इंप्रूव करने और प्रोडक्टिविटी एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए सेपरेट ऑपरेटिंग सिस्टम डेवलप किया है. इन दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम को पहले से लॉन्च हुए iPhones और iPads के लिए रोल आउट किया जाएगा.

अपने डिवाइस में अगर आप इन दोनों लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को देखना चाहते हैं तो आपको सितंबर तक इंतजार करना होगा. कंपनी इन दोनों नए ऑपरेटिंग सिस्टम को सितंबर तक रोल आउट करेगी. हालांकि, इन ऑपरेटिंग सिस्टम का बीटा बिल्ड कर लिया गया है. जिसे जुलाई में रोल आउट किया जाएगा. आप जुलाई से बीटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. आज हम उन iPhones और iPads की लिस्ट बताने जा रहे हैं जिनके लिए ये ऑपरेटिंग सिस्टम रोल आउट किए जाएंगे.

इन डिवाइस के लिए रोल आउट होगा iOS 13

iPhone XS,iPhone XS Max ,iPhone XR,iPhone X,iPhone 8,iPhone 8 Plus,iPhone 7,iPhone 7 Plus,iPhone 6S,iPhone 6S Plus,iPhone SE,iPod Touch (7वीं जेनरेशन) 

इन डिवाइस में मिलेगा iPadOS अपडेट

iPad Pro 12.9 (2018),iPad Pro 12.9 (2017),iPad Pro 12.9 (2015) ,iPad Pro 11 ,iPad Pro 10.5 ,iPad Pro 9.7,iPad 9.7 (2018) ,iPad 9.7 (2017) ,iPad Air,iPad Air 2,iPad mini 2019,iPad mini 4

PUBG Mobile 0.13 के नए मोड के बारे में जाने ख़ास बात

Nokia 2.2 के CEO ने शेयर किया Unboxing वीडियो, ये है कीमत

Nokia की सेल में इन स्मार्टफोन को ख़रीदे बहुत कम कीमत में

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -