विश्व के सबसे वृद्ध पुरुष की हुई मौत, जानिए कौन थे वो ?
विश्व के सबसे वृद्ध पुरुष की हुई मौत, जानिए कौन थे वो ?
Share:

जापान: हाल ही में खबरों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि विश्व के सबसे वृद्ध इंसान में अपना नाम दर्ज कराने वाले व्यक्ति यसुतारो कोएदे की 112 वर्ष की आयु में मंगलवार को मौत हो चुकी है.
वे विश्व के सबसे वृद्ध पुरुष थे, तथा उनकी उम्र 112 वर्ष थी. हृदय गति के रुक जाने और निमोनिया होने के कारण यसुतारो कोएदे की एक अस्पताल में मौत हो गयी है.

यसुतारो कोएदे का जन्म 3 मार्च, 1903 को हुआ था. साथ ही हम यह भी कह सकते है कि राइट बंधुओं द्वारा पहली बार सफल विमान बनाने से कुछ माह पहले कोएदे का जन्म हुआ था.

अपने सफल जीवन के राज और इतनी लम्बी उम्र के बारे में कोएदे का कहना था कि ज्यादा काम नही करना तथा साथ ही उमंग और ख़ुशी के साथ जीवन जीना, अच्छी सेहत और लम्बी उम्र का राज है. कोइडे पिछले साल जुलाई में सैतामा से संकरी मोमई की मृत्यु के बाद दुनिया के सबसे बुजुर्ग पुरुष बन गए थे. संकरी मोमई 112 साल के थे.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -