लग्जरी गाड़िया बनाने वाली इटालियन कंपनी लैंबॉर्गिनी ने दुनिया की सबसे तेज और महंगी SUV कार को भारत में लांच कर दिया है. कंपनी ने भारतीय बाजार में 3 करोड़ की कीमत वाली 'उरुस' कार के सिर्फ 25 यूनिट्स को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है. गौरतलब है कि कंपनी ने अभी हाल ही में इस कार को इंटरनेशनल मार्केट में लांच किया गया था. हालांकि भारत में आने के साथ ही इस कार की पहली खेप की हाथों-हाथ बुक हो गयी.
इस कार में चार लीटर का V8 इंजन पेश किया गया है जो कि आटोमैटिक गियर बाक्स से लैस है. कंपनी के अनुसार उसकी इस दमदार कार का इंजन का अधिकतम 641 हार्सपावर आउटपुट जनरेट करता है. लैंबार्गिनी का दावा है कि उसकी दमदार उरुस कार 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार महज 3.6 सेंकड में पकड सकती है. जबकि इस कार को 200 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ने में सिर्फ 12.8 सेकेंड का समय लगता है.
कंपनी के मुताबिक पांच सीटों वाली उरुस को बेंटले बेंटाएगा, पोर्शे काएन और ऑडी क्यू7 के आधार पर तैयार किया गया है. इस कार की अधिकतम स्पीड 305 किलोमीटर प्रतिघंटा बतायी जा रही है.
लांच हुई हुंडई की वर्ना 1.4-लीटर
किआ मोटर्स की नई पेशकश निरो इलैक्ट्रिक कार