style="text-align: justify;">साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के बीच कैनबेरा में खेले जा रहे विश्वकप के 24वें मैच में साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड को 201 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. साउथ अफ्रीका द्वारा दिए गए 412 रनों के विशाल लक्ष्य के दबाव में आयरलैंड की पूरी टीम 45 ओवर में 210 रनों पर सिमट गई. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका के 4 मैचों में 3 जीत और 1 हार के साथ ग्रुप में में दूसरे नंबर पर कायम है, वहीँ आयरलैंड 3 मैचों में 2 जीत और 1 हार के साथ ग्रुप में चौथे स्थान पर पहुँच गया है.
लक्ष का पीछा करने उतरी आयरलैंड की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई और उसने अपने शुरूआती पांच विकेट मात्र 48 रनों पर गवा दिए.
ऐसे में बलबीरनिए (58 रन) और केविन ओ ब्रिएन (48 रन) ने 81 रनों की साझेदारी कर कुछ देर के लिर विकेट के पतझड़ पर विराम लगाया. हालाँकि इनके आउट होने के बाद आयरलैंड की पारी एक बार फिर बिखर गई और पूरी टीम 210 रनों पर सिमट गई. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा और कोई बल्लेबाज प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सका. साउथ अफ्रीका की और से अब्बोट ने 4, मोर्केल ने 3, स्टेन ने 2 और डी विलियर्स ने 1 विकेट लिया.
इससे पहले साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 411 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है. अफ्रीका की और से अमला और डू प्लेसिस दोनों ही बल्लेबाजों ने शानदार शतक लगाया.
अमला ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 128 गेंदों पर 16 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 159 रन बनाए, वहीँ डू प्लेसिस ने 109 गेंदों पर 10 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 109 रन बनाए. डी विलियर्स ने 9 गेंदों पर 24 रनों की छोटी लेकिन तूफानी पारी खेली. इनके अलावा रोसोव ने 39 गेंदों पर 61 रन और मिलर ने 42 गेंदों पर नाबाद 46 रनों की पारी खेली. साउथ अफ्रीका की शुरुआत काफी ख़राब रही और ओपनर डी कॉक 1 रन बनाकर आउट हुए. आयरलैंड की और से मकबरीने ने 2 व मूनी और केविन ओ ब्रिएन ने 1-1 विकेट लिया. इससे पहले साउथ इससे पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.