अजब-गजब! 10वीं के छात्र ने कबाड़ से बना डाली ATM मशीन, है बेहद ही खास
अजब-गजब! 10वीं के छात्र ने कबाड़ से बना डाली ATM मशीन, है बेहद ही खास
Share:

जयपुर: राजस्थान में इन दिनों 10वीं का विद्यार्थी ATM मशीन बनाने को लेकर सुर्खियां बटौर रहा है। राजस्थान के बाड़मेर के 10वीं विद्यार्थी ने कबाड़ से ATM बना दिया है। राजस्थान के सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले भरत जोगल के काबिलियलत उनके प्रॉजेक्ट में साफ दिखाई देती है। जिस गांव में ATM न हो, जिस बच्चे न कभी ATM का उपयोग न किया हो, उस बच्चे के द्वारा मशीन ही तैयार कर देना समझाता है कि ग्रामीण इलाके में काबिलियत बहुत है, बस सही दिशा मिलने की देर है।

वही भरत के पिता मजदूरी करते हैं घर की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं हैं। ऐसे में भरत को विद्यालय से कुछ बनाने का प्रोजेक्ट मिला था। विज्ञान के छात्र भरत ने सोचा क्यों न घर में पड़े कबाड़ से कुछ अलग बनाया जाए तथा फिर आरम्भ हुआ ATM बनाने का सिलसिला। भरत की ये ATM मशीन केंद्र सरकार की इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत तैयार किया है। भरत की बनाई मशीन का चयन पहले स्टेट एवं अब नेशनल लेवल के लिए हुआ है। भरत ने बताया कि उसने घर में पड़े कबाड़ से यह मशीन तैयार की है। इसमें वायर, कागज,  मोटर, रबड़, ढक्कन बेकार पड़े सामान को लेकर ATM मशीन बनाई है। इसको बनाने में 10 दिन का वक़्त लगा।

भरत ने कबाड़ से जो ATM बनाया है, वह ओरिजिनल मशीन की भांति ही काम करता है। इसमें जैसे ही आप ATM में कार्ड डालेंगे, ये आपसे पिन मांगेगा, पिन नंबर जैसे ही दबाएंगे उसके पश्चात् कितने रूपये आपको निकालने हैं, ये टाइप करना होगा तथा उसके बाद ATM से नोट बाहर आना आरम्भ हो जाते हैं। इस मशीन में भरत ने नोट के साथ सिक्कों का प्रावधान रखा है जैसे यदि कोई 110 रुपये ATM में निकालता है तो एक 100 रुपये का नोट तथा एक 10 सिक्का निकलेगा।

तबादले पर लगा बैन हटा, सरकारी कर्मचारियों पर दिखेगा इसका असर

घूम-फिरकर राहुल के पास ही आएगी कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में प्रस्ताव पारित

कई दिनों पहले लाश मिलने से मची थी सनसनी, अब जाकर हुआ खुलासा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -