अब महिलाए भी कर सकेंगी खड़े होकर 'मूत्रत्याग'

लड़को अपनी मर्ज़ी के मालिक होते है. जब जी चाह जो कर लिया. लड़के सार्वजानिक तौर पर इसी तरह मूत्रविसर्जन करते देखे जा सकते है. यह दृश्य भारत जैसे देश में काफी आम है. पुरुषो को कभी मूत्रविसर्जन के लिए परेशान नहीं होना पड़ता है. वह कभी भी कही भी खड़े होकर यह कर सकते है.

लेकिन हम बात कर रहे है महिलाओ की उन्हें इस मामले में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वह अपनी योनि के चलते खड़े होकर मूत्रत्याग नहीं कर सकती है. ऐसे में उन्हें कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन वेज्ञानिको द्वारा महिलाओ की इस प्रमुख समस्या का निवारण खोज लिया गया है.

दरअसल बाजार में एक इस नया प्रोडक्ट आया है. जो ख़ास महिलाओ के लिए है. इस प्रोडक्ट के इस्तेमाल से महिलाए कही भी खड़े हो कर मूत्रत्याग कर पाएंगे. तो अब कभी कही अगर आपको कोई महिला खड़े होकर मूत्रत्याग करती दिखे तो चौकिएगा नहीं.

पुरुषों के लिंग से जुडी 5 रोचक बातें

पुरुष अक्सर मास्टरबैशन के दौरान करते है यह अहम गलतियां

पहले सेक्स को कैसे बनाए यादगार

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -