Windows, Mac और Linux पर नहीं चलेगी क्रोम एप्स
Windows, Mac और Linux पर नहीं चलेगी क्रोम एप्स
Share:

हाल ही में गूगल ने अपने क्रोम एप्स को लेकर एक घोषणा की है. जिसमे गूगल द्वारा कहा गया है, कि  क्रोम एप्स का स्पोर्ट सिर्फ क्रोम ओ. एस. तक ही सीमित रखेंगे. इसके लागु होते से ही गुगल इन प्लेटफॉर्म्स से अपना स्पोर्ट हटा देगी. इससे पहले क्रोम एप्स विंडोज, मैक और ल्यूनैकस प्लेटफॉर्म्स पर चल सकतीं था, किन्तु अब इन पर यह नही चल सकेगा.

इसको बंद करने के पीछे इसका उद्देश्य लोगो का इसके प्रति कम जुड़ना भी है वही गुगल के आंकड़ों की बात करें तो बहुत कम लोग हैं जो क्रोम एप्स का प्रयोग करते हैं. वर्तमान में 1 प्रतिशत विंडोज, मैक और ल्यूनिकस यूजर क्रोम पैकेज्ड एप्स का प्रयोग करते हैं. जिसके चलते इसे बंद किया जाना है. 

मिली जानकारी के अनुसार 2017 के अर्ध तक क्रोम वैब्ब स्टोर में इन ऑपरेटिंग सिस्टम्स के लिए क्रोम एप्स डिस्प्ले होनीं बंद हो जाएंगी और 2018 तक क्रोम ए्पस विंडोज, मैक और ल्यूनिकस पर लोड होनीं बंद हो जाएंगी. इसके साथ थीम्स और एक्सटेंशन्स पर कोई असर नहीं होगा.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -