'कोर्ट में लड़ेंगे, रोड पर नहीं..', बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने वाले पहलवानों ने किया ऐलान
'कोर्ट में लड़ेंगे, रोड पर नहीं..', बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने वाले पहलवानों ने किया ऐलान
Share:

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने अपना आंदोलन खत्म कर दिया है। काफी समय तक जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन करने वाले पहलवानों ने अब स्पष्ट किया है कि अब लड़ाई कोर्ट में होगी, रोड पर नहीं। इसपर बृजभूषण शरण सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कोर्ट अपना काम करेगी।

 

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि उनके खिलाफ यौन शोषण का मामला अभी कोर्ट में है और कोर्ट अपना काम करेगी। बता दें कि, बृजभूषण सिंह का यह बयान ऐसे वक़्त में आया है, जब पहलवानों ने उनके खिलाफ अपना प्रदर्शन वापस से लिया है। पहलवानों का कहना है कि सरकार ने अपना वादा पूरा किया है और बृजभूषण के खिलाफ आरोपपत्र दायर कर दिया गया है। इसलिए अब हम रोड पर नहीं, कोर्ट में लड़ेंगे। 

बता दें कि, देश के शीर्ष पहलवानों में शुमार विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने एक जैसे ट्वीट करते हुए कहा है कि अब लड़ाई अदालत में होगी सड़क पर नहीं। साक्षी मलिक ने रविवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'जब तक न्याय नहीं मिल जाता लड़ाई अब कोर्ट में लड़ी जाएगी रोड पर नहीं।' बता दें कि बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न केआरोप लगाकर कई दिनों तक दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने वाले पहलवानों ने अब कहा है कि सरकार के साथ 7 जून को जो वार्ता हुई थी उसके मुताबिक सरकार ने हमारी मांगें मान ली है।

SIMI के संस्थापक रहे हसन इमरान को ममता सरकार ने बनाया अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष! भड़की भाजपा

दिल्ली सरकार ने 10 फीसद बढ़ा दी बिजली की कीमत! विवाद बढ़ने पर मंत्री आतिशी बोलीं- इसके लिए केंद्र जिम्मेदार

क्यों बिखरने लगी विपक्षी एकता ? सीएम ममता ने कांग्रेस को बताया भाजपा की दूसरी टीम, बोलीं- इनको वोट न दें

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -