यदि आप कंप्युटर का इस्तेमाल करते हैं, और आपको अपने पीसी या लैपटाॅप का बहुत काम पड़ता है तो आपके लिए यह खबर बेहद काम की हो सकती है। क्योंकि वेबसाईट्स और कंप्युटर एक डेट को क्रैश हो सकती है।
जी हां, एक बार फिर कंप्युटर्स के लिए खतरे का समय है। जी हां, इस दिन आपकी वेबसाईट, कंप्युटर या डाटा क्रैश हो सकता है।
यह सब हैकर के कारण नहीं बल्कि लीप सेकंड के कारण होता है। लीप सेकंड में समय बढ़ाने पर काम वाली पेरिस स्थित इंटरनेशनल अर्थ रोटेशन सर्विस संस्था इस बारे में चेतावनी जारी कर चुकी है।
लीप सेकंड इस वर्ष 30 जून को होगा। इससे कंप्युटर और वेबसाईट सर्वर भ्रमित होंगे। यह भी हो सकता है कि ये सब क्रैश हो जाऐं। इस दिन दुनिया की सभी टाईम बताने वाली घडि़यों के समय को एक सेकंड आगे करना होगा।
यहां गौर करने वाली बात यह है कि सर्च जायंट गूगल पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा, गूगल द्वारा पहले से ही लीप स्मीयर नाम की तकनीक निकाली जा चुकी है, जो मिली सेकेंड्स के अंतर्गत एक ही समय में एक सेकंड जोड़ देती है।