आखिर क्यों जालंधर के तीन युवकों को उठा ले गई हिमाचल पुलिस, जानिए मामला
आखिर क्यों जालंधर के तीन युवकों को उठा ले गई हिमाचल पुलिस, जानिए मामला
Share:

चंडीगढ़: लुधियाना में सुबह-सुबह हो-हल्ला मच गया। दरअसल, हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने छापा मारकर 3 युवकों को घर से उठाकर ले गई। पुलिस इन्हें खालिस्तान समर्थक बता रही है।  इल्जाम है कि इन्होंने माता चिंतपूर्णी में खालिस्तानी नारे भी लिखे। हिमाचल पुलिस पूछताछ करने के उद्देश्य से तीनों को अपने साथ ले गई है। 

खबरों का कहना है कि हिमाचल पुलिस को जांच में पता चला था कि चिंतपूर्णी में खालिस्तानी नारे लिखने वाले युवक जालंधर के हैं। इसके बाद रविवार को हिमाचल पुलिस ने जालंधर में छापेमारी कर तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों की पहचान फूल चंद (26), अरजिंदर सिंह (28) निवासी ढेसिया और हैरी (21) निवासी सुरजा के रूप मे हुई है।

इन्होंने ही खालिस्तानी नारे लिखे थे और घटना के उपरांत तीनों युवक एक होटल में रात को कमरा लेकर रुके हुए थे। बता दें कि इन तीनों आरोपियों ने कुछ दुकानों के शटर और दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद और हिमाचल बनेगा खालिस्तान जैसे नारे भी लिखे हुए दिखाई दिए। इसके बाद हिमाचल प्रदेश की पुलिस जांच में जुटी थी।

पेपर बिगड़ा तो फंदे से झूल गया MBBS स्टूडेंट, छात्रों ने कॉलेज पर लगाए ये आरोप

जानबूझकर की दोस्ती फिर कई बार किया दुष्कर्म, गर्भवती होने के बाद खुदखुशी के लिए मजबूर

महाराष्ट्र के बिजनेसमैन ने घर में खेला खूनी खेल, पत्नी और बेटे की हत्या कर हुआ फरार

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -