गणपति बप्पा को चढ़ाए गेहूं की खीर
गणपति बप्पा को चढ़ाए गेहूं की खीर
Share:

गणेश चतुर्थी शुरू हो चुकी है. ऐसे में रोज पूजा पाठ करते समय भगवान श्री गणेश को तरह तरह के स्वादिष्ट पकवान चढाने की परंपरा है. ऐसे में आप गेहूं की खीर बना सकते है. 

सामग्री: साबुत गेहूं -2 ½ कप  दूध - 5 कप गुड़ - 2 ½ कप  घी - 4 बड़े चम्मच घिसा हुआ नारियल - 1 कप  हरी इलायची पाउडर - ¼ चम्मच  मेवे - ¼ कप  किशमिश - 10 

विधि: सबसे पहले गेहूं को धो कर रातभर के लिये भिगोने के लिये रख दें. दूसरे दिन सुबह, उसे किसी साफ तौलिये पर बिछा कर फैला दीजिये. इसके बाद गेंहू को मिक्‍सी में डाल कर पीस लीजिये. पर यह पेस्‍ट स्‍मूथ नहीं होना चाहिये. अब एक गहरा पैन लें, उसमें घी गरम करें, फिर उसमें गेंहू का पेस्‍ट डाल कर 10 मिनट तक पकाएं. 

उसके बाद इसमें गुड, दूध और घिसा नारियल डाल कर चलाएं. अगर आपको लगे कि मिश्रण बहुत ज्‍यादा गाढा हो रहा है, तो उसमें दूध मिक्‍स कर सकती हैं. अब खीर में चुटकीभर इलायची मिक्‍स कीजिये. इसे तब तक पकाएं जब तक कि खीर पूरी तरह से पक ना जाए. फिर आंच बंद करें और इसे ठंडा होने दें. आखिर में इसे किशमिश से गार्निश कर के सर्व करें.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -