निम्न में से कौन-सी एक फसल व्यापारिक नहीं है ?
निम्न में से कौन-सी एक फसल व्यापारिक नहीं है ?
Share:

1. मध्य प्रदेश का पन्ना जिला किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?

(A) मैंगनीज

(B) संगमरमर

(C) अभ्रक

(D). हीरा ✅

2. चम्बल नहर सिंचाई परियोजना सम्बन्धित है

(A) सिन्ध बेसिन से

(B) गंगा बेसिन से

(C) यमुना बेसिन से ✅

(D) ताप्ती बेसिन से

3. जवाहर सागर जल- – विद्युत परियोजना किस नदी पर स्थित है ?

(A) नर्मदा

(B) चम्बल ✅

(C) ताप्ती

(D) माही

4. मध्य प्रदेश की प्रमुख फसल है ?

(A) चावल

(B) गेहूँ ✅

(C) मक्का

(D) बाजरा

5. निम्न में से कौन-सी एक फसल व्यापारिक नहीं है ?

(A) गन्ना

(B) कपास

(C) केला

(D) बाजरा ✅

6. निम्नलिखित राज्यों एवं उनके संबंधित मुख्यमंत्रियों का मिलान करें, जो भारत के प्रधानमंत्री बने ।

a. पी. वी. नरसिम्हा राव i. अविभाजित उत्तर प्रदेश

b. मोरारजी देसाई ii. अविभाजित आंध्र प्रदेश

c. एच. डी. देवेगौड़ा iii. गुजरात

d. चरण सिंह iv कर्नाटक

e. नरेंद्र मोदी v. मुंबई

सही विकल्प चुने :


कूट :

a b c d e
(A) iv v ii i iii

(B) iv ii v i iii

(C) ii i iv v iii

(D) ii v iv i iii ✅

7. भारत के सर्वोच्च न्यायालय में निम्नलिखित में से किस प्रकार के न्यायाधीश / न्यायाधीशों की नियुक्ति की सकती है ?

(i) तदर्थ न्यायाधीश

(ii) अतिरिक्त न्यायाधीश

कूट :

(A) (i) सही है और (ii) गलत है ✅

(B) (i) गलत है और (ii) सही है

(C) (i) और (ii) दोनों सही हैं

(D) (i) और (ii) दोनों गलत हैं


8. निम्नलिखित में से कौन-सा केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम ( सी पी एस ई ) भारत सरकार के लोक उद्यम विभाग द्वारा सूचीबद्ध (जनवरी, 2020 ) ‘महारत्न’ की श्रेणी में नहीं आता है ?

(A) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड

(B) कोल इण्डिया लिमिटेड

(C) इण्डियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड

(D) ऑयल इण्डिया लिमिटेड ✅

9. वित्तीय क्षेत्र के मूल्यांकन समिति (Committee on Financial Sector Assessment) की सह-अध्यक्षता किसके द्वारा की जाती है ?

(A) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के गवर्नर और भारत के वित्त मंत्री

(B) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के डिप्टी गवर्नर और भारत सरकार के वित्त सचिव ✅

(C) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर और डिप्टी गवर्नर

(D) भारत का प्रधान मंत्री और रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के गवर्नर

10. गैर बैंकिंग वित्तीय कम्पनियों (NBFC) के लिए लोकपाल योजना 2018 को किस दिनांक को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रभावी रूप से पेश किया गया था ?

(A) 26 जनवरी, 2018

(B) 23 जनवरी, 2018

(C) 26 फरवरी, 2018

(D) 23 फरवरी, 2018 ✅

छठ पूजा में किसकी पूजा होती है?

विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की?

आज ही सीखना शुरू कर दें ये भाषा, जल्द से जल्द मिलेगी सफलता

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -