राजस्थान में पायी जाने वाली मिट्टियों में सर्वाधिक उपजाऊ मिट्टी हैं?
राजस्थान में पायी जाने वाली मिट्टियों में सर्वाधिक उपजाऊ मिट्टी हैं?
Share:

Q. 01 राजसमन्द झील के भाग को क्या कहा जाता हैं?
Ans.- नौचोकी

Q. 02 पिछोला झील का निर्माण किसने करवाया?
Ans.- एक बन्जारे ने

Q. 03 स्वरूप सागर को ठीक किस शासक ने करवाया?
Ans.- राजा उदयसिंह

Q. 04 जयसमंद झील का निर्माण किस नदी पर करवाया गया?
Ans.- गोमती नदी पर

Q. 05 जैसलमेर में स्थित ‘भुझ झील’ का निर्माण किस नदी पर किया गया हैं?
Ans.- काकनेय

Q. 06 बनास नदी उद्गम स्थल हैं?
Ans.- खमनौर की पहाड़ियाँ

Q. 07 कांतली नदी का उद्गम स्थल हैं?
Ans.- खण्डेला की पहाड़ियाँ

Q. 08 बेड़च नदी का उद्गम स्थल हैं?
Ans.- गोगुन्दा की पहाड़ियाँ

Q. 09 लूनी नदी का जल किस सागर में गिरता हैं?
Ans.- अरब सागर

Q. 10 आयड़ नदी का वर्तमान नाम क्या हैं?
Ans.- बेड़च

Q. 11 ऊसर भूमि किसे कहते हैं?
Ans.- खारी एवं लवणीय भूमि को

Q. 12 रेतीली बालू मिट्टी राजस्थान के किस भाग में मिलती हैं?
Ans.- पष्चिमी भागों में

Q. 13 मृदा की उर्वरा-षक्ति को बनाये रखने के लिए कौनसी खाद प्रयुक्त की जाती हैं?
Ans.- गोबर व हरी खाद

Q. 14 राजस्थान में कपास की फसल के लिए कौनसी मिट्टी के क्षेत्र अधिक उपयुक्त हैं?
Ans.- मध्यम काली मिट्टी क्षेत्र

Q. 15 पीली मिट्टी के क्षेत्रों में कौनसी फसल अधिक बोयी जाती हैं?
Ans.- मूंगफली

Q. 16 भारतीय कृषि विभाग ने मिट्टियों का वर्गीकरण किस आधार पर किया हैं?
Ans.- मिट्टी की उर्वरता के आधार पर

Q. 17 राजस्थान में लैटेराइट मिट्टियाँ पायी जाती हैं?
Ans.- बांसवाड़ा,प्रतापगढ़ व कुषलगढ़ के क्षेत्र में

Q. 18 राजस्थान में पायी जाने वाली मिट्टियों में सर्वाधिक उपजाऊ मिट्टी हैं?
Ans.- जलोढ़ मिट्टी

Q. 19 राजस्थान की मिट्टीयों में सर्वाधिक नाइट्रोजन की मात्रा किस मिट्टी में पायी जाती हैं?
Ans.- मध्यम काली मिट्टी

भरतपुर नहर का निर्माण किस वर्ष में सम्पन्न हुआ?

राजस्थान में किस बाँध का केचमेंट एरिया सबसे अधिक विस्तृत हैं?

धौलपुर जिले का निर्माण हुआ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -