मालवा के पठार की सबसे उंची चोटी कौन सी है ?
मालवा के पठार की सबसे उंची चोटी कौन सी है ?
Share:

Q- मालती माधव नामक नाटक की रचना किसने की थी?
Answer- भवभूति

Q- भगवान आदिनाथ की प्रतिमा जो बावनगजा के नाम से जानी जाती है, किस जिले में स्थित है?
Answer- बड़वानी

Q- मध्यप्रदेश के सरसो उत्पादक जिले कौन से हैं ?
Answer- भिंड एवं मुरैना

Q- प्रदेश के किस शहर का नाम दशपुर है ?
Answer- मंदसौर

Q- राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय कहां पर स्थित है?
Answer- भोपाल

Q- मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे ?
Answer- न्यायमूर्ति एम. हिदायतउल्लाह

Q- राजा रमन्ना सेंटर फाॅर एडवांस टेक्नोलाॅजी कहां स्थित है?
Answer- इंदौर (सीएट)

Q-एन.सी.सी. प्रशिक्षण महाविद्यालय मध्यप्रदेश में कहां पर स्थित है?
Answer- ग्वालियर

Q- काॅलेज ऑफ काम्बेट कहां स्थित है ?
Answer- महू (मध्यप्रदेश)

Q-भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थीं ?
Answer- ऐनी बेंसेट 1917

Q- तानसेन का मूल नाम क्या था ?
Answer- रामतनु पांडे

Q- कान्हा नेशनल पार्क किस जिले में स्थित है ?
Answer- मंडला

Q-नर्मदा नदी का उद्गम स्थल कहां है ?
Answer- अमरकंटक

Q-उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?
Answer- राष्ट्रपति

Q-मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की मुख्य पीठ कहां पर है ?
Answer- जबलपुर

Q-वर्ष 2008 में म.प्र. में कौन से दो जिले गठित किये गये थे?
Answer- सिंगरौली एवं अलीराजपुर

Q- भारतीय मानक समय देशांश के निकटम मध्यप्रदेश का कौन सा जिला है ?
Answer- रीवा

Q-मध्यप्रदेश में संस्कृत विश्वविद्यालय कहां पर स्थित है ?
Answer- उज्जैन

Q-राज्य महिला आयोग का गठन कब हुआ था ?
Answer- 23 मार्च 1998

Q-मध्यप्रदेश की सर्वाधिक सीमा किस राज्य से संपर्क में है ?
Answer- उत्तरप्रदेश

Q- 1 नंवबर 1956 को मध्यप्रदेश में जिलों की संख्या कितनी थी ?
Answer- 43

Q-जनंसख्या की दृष्टि से मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा जिला कौन सा है ?
Answer- इंदौर

Q-मालवा के पठार की सबसे उंची चोटी कौन सी है ?
Answer- सिगार

शानदार मौका: अभी दें अमेज़न पर इन प्रश्नों का उत्तर और जीते हजारो रुपए का इनाम

ध्रुपद समारोह कहां आयोजित किया जाता हैं ?

बैगा नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -